Advertisement
डीवीसी कामगार संघ का आंदोलन जारी
हजारीबाग : डीवीसी कामगार संघ की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन हो रहा है. संघ के सचिव केएन सिंह ने बताया कि आंदोलन 15 अप्रैल तक चलेगा. यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो 17 से 22 अप्रैल तक डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में आमरन अनशन किया जायेगा. मांगे पूरी होने तक […]
हजारीबाग : डीवीसी कामगार संघ की ओर से अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलन हो रहा है. संघ के सचिव केएन सिंह ने बताया कि आंदोलन 15 अप्रैल तक चलेगा. यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी, तो 17 से 22 अप्रैल तक डीवीसी मुख्यालय कोलकाता में आमरन अनशन किया जायेगा. मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा. आंदोलन में सहायक सचिव बैजनाथ राम, अध्यक्ष रुपेश कुमार महतो, उपाध्यक्ष सुरेंद्र रजक, जयशंकर, गंगाधर महतो, बालेश्वर दयाल, गणेश तेली, मुन्नी देवी, मोहन महतो, बीरु बहादुर व गुरूपद राम सहित अन्य शामिल हैं.
संघ की मांग: ग्रुप सी और ग्रुप डी कर्मचारियों को ग्रुप बी में पद्दोन्नति, ग्रुप बीसीडी कर्मचारियों का प्रमोशन पॉलिसी लागू करने, सातवां वेतन आयोग अविलंब लागू करने, अनुकंपा व अस्थायी कर्मचारियों को नियिमित करने आदि की मांग शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement