इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा
Advertisement
महोत्सव को यादगार बनाया जायेगा : डीसी
इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर समीक्षा डीसी ने तैयारी की ली जानकारी सभी विभाग को सौंपी गयी जिम्मेदारियां चतरा : इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को विकास भवन में बैठक की. बैठक में सभी विभागों को फंड उपलब्ध कराने व महोत्सव से संबंधित जिम्मेवारियों पर चर्चा की गयी. […]
डीसी ने तैयारी की ली जानकारी
सभी विभाग को सौंपी गयी जिम्मेदारियां
चतरा : इटखोरी महोत्सव की तैयारी को लेकर उपायुक्त संदीप सिंह ने शनिवार को विकास भवन में बैठक की. बैठक में सभी विभागों को फंड उपलब्ध कराने व महोत्सव से संबंधित जिम्मेवारियों पर चर्चा की गयी. उन्होंने सीसीएल, एनटीपीसी से भी महोत्सव की तैयारी में बढ़-चढ़ का हिस्सा लेने की अपील की है. उपायुक्त ने जनसंपर्क विभाग को महोत्सव के प्रचार-प्रसार की गति तेज करने का निर्देश दिया. इस संबंध में बैनर-पोस्टर लगाकर हर प्रखंड व गांव में महोत्सव की जानकारी दी जायेगी.
उपायुक्त ने सीएसआर बैठक में भी इटखोरी महोत्सव को बेहतर बनाये जाने पर बल दिया. टंडवा व सिमरिया क्षेत्र में विभिन्न कार्यों की सूची सीसीएल व एनटीपीसी को उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सीसीटीवी व ड्रोन कैमरा से निगरानी की जायेगी. 11 जनवरी को सांसद व विधायक के साथ बैठक कर महोत्सव की तैयारी का कार्यरूप दिया जायेगा. एसपी अंजनी कुमार झा ने महोत्सव में पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात रहने की बात कही. बैठक में जिप अध्यक्ष ममता देवी, डीडीसी बिरसाय उरांव, सदर एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, डीटीओ भोला नाथ लागुरी, सीसीएल व एनटीपीसी के कई पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता समेत अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
इटखोरी महोत्सव को लेकर बैठक करते डीसी व एसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement