Advertisement
जंगल उजाड़ कर जेसीबी से बनायी जा रही है सड़क
कटकमसांडी : प्रखंड के वन आश्रयणी स्थित चंदावा टोंगरी से सकरजा पथ निर्माण में संवेदकों द्वारा जेसीबी का इस्तेमाल कर सैकड़ो पेड़ पौधे को नष्ट किया गया. सड़क निर्माण की स्वीकृति कटकमसांडी हाई स्कूल से सकरजा भाया डांटों तक मिली है.जबकि ठेकेदारों ने आरइओ के अधिकारियों से साठगांठ कर चंदावा टोंगरी से सकरजा तक सड़क […]
कटकमसांडी : प्रखंड के वन आश्रयणी स्थित चंदावा टोंगरी से सकरजा पथ निर्माण में संवेदकों द्वारा जेसीबी का इस्तेमाल कर सैकड़ो पेड़ पौधे को नष्ट किया गया. सड़क निर्माण की स्वीकृति कटकमसांडी हाई स्कूल से सकरजा भाया डांटों तक मिली है.जबकि ठेकेदारों ने आरइओ के अधिकारियों से साठगांठ कर चंदावा टोंगरी से सकरजा तक सड़क बनायी जा रही है.मुखिया ने किया विरोध : सका विरोध बाझा पंचायत के मुखिया लीलो सिंह भोक्ता ने किया है.
मुखिया ने कहा कि उदघाटन के समय ही मैंने सदर विधायक मनीष जायसवाल को बताया था कि यह योजना कटकमसांडी हाई स्कूल से सकरजा तक लगभग पांच किमी. पारित है. इस सड़क के बनने से उरीदिरी, गरडुआ, नचले, डुमरी, जारा, बोरोगरा व गुरूडीह के लोग लाभान्वित होंगे.मगर संवेदकों ने आनन फानन में विधायक से ऐसी जगह पर शिलान्यास करा दिया. चंदावा टोंगरी और सकरजा के बीच सिर्फ घनघोर जंगल है.मुखिया ने बताया कि सड़क निर्माण स्थल परिवर्तन को लेकर जिला प्रशासन व संबंधित विभाग को भी आवेदन दिया गया है.
सड़क निर्माण की जानकारी नहीं: जेइ : जेइ सुरेंद्र सिंह ने पूछे जाने पर कहा कि सड़क निर्माण की हमें कोई जानकारी नहीं है. इस मुद्दे को लेकर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने गलत जगह पर शिलान्यास किया था. कार्यक्रम के तुरंत बाद कार्यपालक अभियंता समेत सभी सम्बन्धित अधिकारियों को इसके लिये कड़ी डांट फटकार लगायी थी. स्वीकृत स्थल से ही कार्य कराने का निर्देश दिया था.
मामला दर्ज कराया जायेगा : रेंजर : रेंजर गोपाल चंद्रा का कहना है कि संवेदक द्वारा वन विभाग से बगैर एनओसी के काम कराये जाने की जानकारी मिली है.संवेदकों के विरुद्ध वन एवं वाइल्ड लाइफ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जायेगा. सूत्रों की मानें तो सड़क निर्माण का काम रात्रि में किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement