नगर निगम बोर्ड की बैठक में लिये गये कई अहम निर्णय
हजारीबाग : निगम ने खरीदी गयी बॉबकेट मशीन (करीब 75 लाख रुपये) का भुगतान नहीं होगा. यह निर्णय नगर निगम बोर्ड की बैठक में सोमवार को लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अंजली कुमारी ने की. नगर निगम के कंप्यूटर कक्ष, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कक्ष में एसी लगाने का प्रस्ताव को स्थगित कर दी गयी. वहीं साफ सफाई के लिए दो जेसीबी मशीन खरीदी जायेगी. शहर में सभी चौक चौराहों पर लगे महापुरुषों की प्रतिमा के पास रिलिंग व लाइट लगेगी.
पुराने बस स्टैंड में भी लाइट लगायी जायेगा. गुरुगोविंद सिंह पार्क को सुंदरीकरण होगा.मटवारी मार्केट के उपरी तल्ला दुकान बनाने को लेकर विभाग से विचार लिया जायेगा. झील की सफाई की जायेगी. झील के चारों तरफ पर्यटकों को बैठने के लिए पांच शेड का निर्माण होगा. शहर में पार्किंग स्थल का डाक शीघ्र होगा. कार्यपालक पदाधिकारी कुमुद झा ने बताया कि शहर में अतिक्रमण करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई होगी.
फुटपाथ दुकानदारों को सर्वे कार्य किया जा रहा है. भेंडर जोन में दुकान लगाने की व्यवस्था शीघ्र की जायेगी. उपाध्यक्ष आनंद देव समेत सभी वार्ड पार्षदों ने प्रति माह बोर्ड की बैठक समय पर और पर्व त्योहार के पहले कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में उपाध्यक्ष आनंद देवी, कार्यपालक पदाधिकारी कुमुद झा सहित सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे.