22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी गिरफ्तार, जेल भेजी गयीं

रांची/ हजारीबाग : बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. उन्‍हें शहर के शिवपुरी मुहल्ले से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक भीम सेन टूटी ने विधायक निर्मला देवी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर […]

रांची/ हजारीबाग : बड़कागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. उन्‍हें शहर के शिवपुरी मुहल्ले से गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक भीम सेन टूटी ने विधायक निर्मला देवी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें गुप्त स्थान पर रखकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर खबर है कि देर रात ही सारी न्‍यायिक प्रक्रिया पूरी कर ली गयी और इसके बाद उन्‍हें जेल भेज दिया गया.

विधायक निर्मला देवी के आज हजारीबाग व्यवहार न्यायालय में आत्म समर्पण किए जाने की सूचना मिल रही थी. आत्म समर्पण से पूर्व उन्हें गिरफ्तार करने को लेकर पुलिस ने न्यायालय परिसर में जाल बिछा रखा था. पुलिस की सक्रियता को देखते हुए विधायक निर्मला देवी ने आज न्यायालय में आत्म समर्पण का इरादा स्थगित कर दिया. पुलिस प्रारंभ से ही उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी. सूचना मिलते ही पुलिस ने विधायक निर्मला देवी को गिरफ्तार कर लिया.

ज्ञात हो कि विधायक निर्मला देवी पूर्व मंत्री एवं पति योगेन्द्र साव के साथ बड़कागांव कांड संख्या 228/16 में अन्य अज्ञात 400-500 लोगों के साथ आरोपी थीं. इस घटना के बाद से विधायक निर्मला देवी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही थीं. ज्ञात हो कि 1 अक्तूबर को पुलिस प्रशासन द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने जबरन विधायक निर्मला देवी को छुड़वा लिया था. इस क्रम में पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प हुई थी और बाद में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी थी. इस घटना में 4 ग्रामीणों की मौत हो गई थी, जबकि 6 प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस बल के जवान सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद से विधायक निर्मला देवी फरार थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें