बड़कागांव : बड़कागांव प्रखंड के कई लोग वायरल बुखार की चपेट में हैं. घर-घर में बीमारी की दस्तक है. सरकारी अस्पताल से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों की भीड़ देखी जा रही है.
हर क्लीनिकों व नर्सिंग होम में रोजाना 80-90 मरीज पहुंच रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार कभी बरसात, तो कभी धूप होने से वायरल के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. हर घर में सरदी, बुखार व बदन दर्द समेत अन्य बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. मच्छरों के काटने से मलेरिया, टायफड, संक्रमित भोजन करने से डायरिया, जैसी बीमारियां से लोग परेशान हैं.