7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा…

हजारीबाग : हर दिल में देशभक्ति का जज्बा, हाथ में तिरंगा और जुबां पर एक ही नारा.. ऊंचा रहे तिरंगा प्यारा.. रविवार को ग्राम सेवा की ओर से आयोजित तिरंगा सम्मान यात्रा का शुभारंभ जिला स्कूल मैदान से हुआ. दिन के करीब 10 बजे इस तिरंगा से शुरू इस यात्रा के गवाह बने फिल्म स्टार […]

हजारीबाग : हर दिल में देशभक्ति का जज्बा, हाथ में तिरंगा और जुबां पर एक ही नारा.. ऊंचा रहे तिरंगा प्यारा.. रविवार को ग्राम सेवा की ओर से आयोजित तिरंगा सम्मान यात्रा का शुभारंभ जिला स्कूल मैदान से हुआ. दिन के करीब 10 बजे इस तिरंगा से शुरू इस यात्रा के गवाह बने फिल्म स्टार जीनत अमान, कलाकार सुरेंद्र पाल (द्रोणाचार्य), बॉलीवुड कलाकार जीतेंद्र सिंह चौहान, क्रिकेटर मनोज प्रभार, ऑल इंडिया इमान चीफ मौलाना उमेर इलियासी, सिख धर्मगुरु सरदार परमजीत सिंह चंडोक व भाई सतपाल सिंह. इसके अलावा समाजसेवी सुधांशु सुमन, कुलपति प्रो गुरदीप सिंह और पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, बरही विधायक मनोज यादव, आवास बोर्ड के चेयरमैन जानकी यादव, सदर विधायक मनीष जायसवाल, निभा सुमन, स्टेफी पटेल, निक्की कुमारी ने भी तिरंगा लहरा कर यात्रा का शुभारंभ किया. इस भव्य यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. सभी सेलेब्रिटी खुली जीप में थे और हाथों में तिरंगा लिये आगे चल रहे थे. पीछे से स्कूली बच्चे, नौजवान, महिलाएं, ओलिंपिक एसोसिएशन, जिला बार एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, सागर भक्ति संगम और सामाजिक व रानीतिक संगठनों के लोग भी चल रहे थे.
यात्रा तकिया मजार रोड होते हुए इंद्रपुरी चौक पहुंची. वहां पूर्व प्रधानमंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर विधायक मनीष जायसवाल के नेतृत्व में माल्यार्पण किया गया. वहीं उनके सम्मान में जय जवान, जय किसान के नारे लगाये गये. यात्रा महावीर स्थान, गोला रोड, झंडा चौक मालवीय मार्ग होते हुए स्डेडियम पहुंची. शहर के कई स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया गया.
तिरंगा का करेंगे सम्मान : धर्मगुरुओं ने कहा कि तिरंगे का सम्मान हमारा फर्ज है और आखिरी सांस तक हम इसकी रक्षा करेंगे. समाजसेवी सुधांशु सुमन ने कहा कि तिरंगा हमारी शान ही नहीं, बल्कि पहचान भी है.
देश भक्ति हमारे खून में है. हम तिरंगे का अपमान हरगिज बरदाश्त नहीं करेंगे. मरते दम तक इसका सम्मान व रक्षा करेंगे.
कार्यक्रम में ये भी हुए शामिल: कार्यक्रम में हरीश श्रीवास्तव, राकेश प्रसाद, कमल नयन सिंह, शिवलाल महतो, विजय वर्मा, संजय कुमार तिवारी, अजय गुप्ता, समाजसेवी ललन गुप्ता, दिनेश सिंह राठौर, राकेश रंजन, सच्चिदानन्द पांडेय, सीपी जैन, राजकुमार टोंगया, विजय केसरी, पवन कुमार सत्येंद्र सिंह, जेपी जैन, डॉ प्रह्लाद सिंह, नरेश खंडेलवाल, पवन कुमार जैन पन्नू, श्रीराम खंडेलवाल, दिप्ती खंडेलवाल, आशा विनायिका, विद्या जायसवाल, अशोक यादव, भुनेश्वर पटेल, भैया मुरारी, राधेश्याम अंबष्ट, बटेश्वर मेहता, रजी अहमद, मो इसलाम, मो कमल, आनंद देव, जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, नंदकिशोर सिंह सुलभ, नंदकुमार नंदू, स्वरूपचंद जैन, संजय तिवारी, मो जमाल, कमल पांडेय, सुदेश चंद्रवंशी, नागेंद्र प्रसाद, मतीनुल हसन, आदित्य, चंदन सिंह, राजकुमार टोंगिया, विजय केसरी, मो अनवर, राजकुमार राजू, विकास कुमार, डॉ नवेंदु शंकर, महेंद्र पाठक एवं ड्रग एसोसिएशन के सदस्यगण सहित हजारों काफी संख्या में लोग मौजूद थे. हजारीबाग स्टेडियम में तिरंगा की शान में लोगों ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel