27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस की धूम

गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी कोयलांचल व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. झारखंड इंटर कॉलेज होसिर में विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख फुलझड़ी देवी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती बीडीओ सुधीर प्रकाश, अरगडा जीएम कार्यालय में जीएम एके सिंह, गिद्दी व डाड़ी थाना परिसर […]

गिद्दी (हजारीबाग) : गिद्दी कोयलांचल व इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. झारखंड इंटर कॉलेज होसिर में विधायक जयप्रकाश भाई पटेल, डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख फुलझड़ी देवी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती बीडीओ सुधीर प्रकाश, अरगडा जीएम कार्यालय में जीएम एके सिंह, गिद्दी व डाड़ी थाना परिसर में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, गिद्दी सी परियोजना कार्यालय में पीओ प्रकाशचंद्र राय, गिद्दी वाशरी परियोजना कार्यालय में पीओ एनपी सिंह, गिद्दी परियोजना कार्यालय में पीओ आरके सिन्हा, रैलीगढ़ा परियोजना कार्यालय में मैनेजर सत्येंद्र प्रसाद, आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय में क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार ने झंडा फहराया.
डीएवी स्कूल गिद्दी व सरस्वती विद्या मंदिर सिरका में अरगडा महाप्रबंधक एके सिंह, किसान मजदूर कॉलेज गिद्दी सी में सचिव बैजनाथ मिस्त्री, पत्रकार भवन गिद्दी में थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, लालमोहन बेदिया मेमोरियल स्कूल गिद्दी में वाशरी पीओ एनके सिंह, किसान उच्च विद्यालय गिद्दी सी व मार्डेन पब्लिक स्कूल गिद्दी में जिप सदस्य लखनलाल महतो, रामवि गिद्दी में प्रधानाध्यापिका दीपावली चटर्जी, अनुग्रहनाराण सिंह उवि रैलीगढ़ा में प्रधानाध्यापक अनिल त्रिवेदी, रामवि रैलीगढ़ा में प्रधानाध्यापक मनोहर प्रसाद, रामवि गिद्दी सी में प्रधानाध्यापक कजरा मुंडा, संत गिरनाली आश्रम स्कूल गिद्दी में मुखिया प्रेमलता सिन्हा, रामवि मंझलाचुंबा में मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह, राजकीय उत्क्रमित विद्यालय होसिर में प्रधानाध्यापक लक्षु पाहन, रोटरी क्लब गिद्दी में अध्यक्ष रवींद्र सिंह ने झंडोत्तोलन किया. इसके अलावा सारधानंद उवि बड़काचुंबा, सर्वोदय शिशु निकेतन वाशरी कॉलोनी, किड्स गार्डेन प्ले स्कूल गिद्दी, श्रमिक उच्च विद्यालय गिद्दी, राबामवि गिद्दी, रामवि डाड़ी,
रामवि हेसालौंग, राजकीय उत्क्रमित मवि छोटकाचुंबा, रामवि कनकी, रामवि बेहराटाड़, स्वामी विवेकानंद उच्च विद्यालय उच्चरिंगा, रामवि रिकवा, बाल विकास मंदिर चुंबा, डॉ आंबेडकर स्कूल वाशरी कॉलोनी, राजकीय उत्क्रमित मवि मिश्राइनमोढ़ा, उत्क्रमित उवि कुर्रा, लालमोहन बेदिया उवि खपिया, लालमोहन बेदिया स्कूल वाशरी कॉलोनी, बुनियादी स्कूल बड़काचुंबा, नवप्राथमिक विद्यालय टेहराटाड़, उच्च विद्यालय चुंबा, सरस्वती शिशु मंदिर गिद्दी ऑफिसर्स कॉलोनी, आदिवासी बिरसा बाल विद्यालय रैलीगढ़ा दो तल्ला, डॉ आंबेडकर पब्लिक स्कूल पछाड़ी बस्ती, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बसरिया, प्रवीण स्मारक उवि डाड़ी, रामवि बसकुदरा, क्षेत्रीय व्यपारी संघ कार्यालय गिद्दी, बिरसा स्पोर्टिंग क्लब गिद्दी, क्षेत्रीय खुदरा विक्रेता संघ गिद्दी तथा क्षेत्र के सभी नवप्राथमिक विद्यालय व कई निजी स्कूलों में झंडा फहराया गया. कई विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें