Advertisement
हजारीबाग : मासीपीढ़ी में शिक्षक के घर डकैती
हजारीबाग : आधी रात में अपराधियों ने बोला धावा हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रमोद विहार कॉलोनी में बुधवार देर रात शिक्षक वीरेंद्र पांडेय के घर अपराधियों ने धावा बोला और लाखों की डकैती कर फरार हो गये. वारदात के दौरान अपराधियों ने शिक्षक वीरेंद्र पांडेय को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. […]
हजारीबाग : आधी रात में अपराधियों ने बोला धावा
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रमोद विहार कॉलोनी में बुधवार देर रात शिक्षक वीरेंद्र पांडेय के घर अपराधियों ने धावा बोला और लाखों की डकैती कर फरार हो गये. वारदात के दौरान अपराधियों ने शिक्षक वीरेंद्र पांडेय को गंभीर रूप से घायल भी कर दिया. घायल शिक्षक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस शिक्षक के घर पहुंची और जांच शुरू की. वीरेंद्र पांडेय संत कोलंबस कॉलेजियट स्कूल में हिंदी के शिक्षक हैं. इस मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कैसे िदया घटना को अंजाम : जानकारी के अनुसार, अपराधकर्मियों की संख्या अाठ थी. चार अपराधी घर में घुसे थे, जबकि चार बाहर निगरानी कर रहे थे. सभी अपराधी खोरठा बोल रहे थे.
अपराधियों में दो चड्डी-बनियान में थे, जबकि कुछ जींस और टी-शर्ट में थे. सभी के हाथ में डंडे व हथौड़ा थे. अपराधी मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे और फिर ग्रिल का ताला तोड़ा.
तोड़-फोड़ की आवाज सुन कर वीरेंद्र पांडेय को पत्नी ने जगाया़ वे हॉल में पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उनके सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिर गये. पत्नी मुक्ता पांडेय और बेटियां डर से अपराधियों को कुछ बोल नहीं पायीं. अपराधियों ने हथियार के बल पर एक-एक कमरे की तलाशी ली और लूटपाट की़ मुक्ता पांडेय ने बताया : घटना की भनक मिलने पर पड़ोसी देवधारी प्रसाद यादव ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी.
अलमीरा से निकाल ले गये 20 हजार रुपये : शिक्षक की पत्नी ने बताया कि अपराधी अचानक घर में घुसे और 20 हजार रुपये नकद समेत पांच लाख रुपये के जेवरात लूट ले गये़ जेवरात में सोने की तीन चेन, पांच जोड़ा कान के झुमके, चार कान की बालियां, कंगन, बेटी के लिए खरीदे गये जेवरात थे़ इनके अलावा हजारों रुपये के कपड़े भी ले गये़ बेटी के ट्यूशन फीस के लिए बैंक से 20 हजार रुपये की निकासी की थी. वह रुपये भी लूट ले गये़
बॉक्स
दोनों घरों में एक ही तरह की डकैती
हजारीबाग. मासीपीढ़ी में चार माह के अंदर दो घरों में डकैती की यह दूसरी घटना है. 10 अप्रैल को मनोहर बाखला के घर से भी अपराधियों ने इसी अंदाज में पांच लाख रुपये से अधिक संपत्ति की लूट ली थी. वहीं घर के एक सदस्य की अपराधियों ने बांध कर पिटाई की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement