Advertisement
मिस इंडिया, मिस यूनिवर्स का ताज जीतना है सपना
मिस टीन इंटरनेशनल 2016 के फाइनल राउंड में चयनित स्टेफी पटेल ने कहा स्टेफी पटेल हजारीबाग कुम्हारटोली पटेल नगर की रहनेवाली है प्ले स्कूल की पढ़ाई लिटिल एंजिल्स स्कूल से की कार्मल स्कूल हजारीबाग से सातवीं तक और 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल हजारीबाग से की है. प्राचार्य , डायरेक्टर गुरु व […]
मिस टीन इंटरनेशनल 2016 के फाइनल राउंड में चयनित स्टेफी पटेल ने कहा
स्टेफी पटेल हजारीबाग कुम्हारटोली पटेल नगर की रहनेवाली है प्ले स्कूल की पढ़ाई लिटिल एंजिल्स स्कूल से की कार्मल स्कूल हजारीबाग से सातवीं तक और 10वीं और 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल हजारीबाग से की है. प्राचार्य , डायरेक्टर गुरु व सुनील ने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.
हजारीबाग. मिस टीन इंटरनेशनल 2016 के फाइनल राउंड में चयनित स्टेफी पटेल ने प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि परिवार, शहरवासी और झारखंड के लोगों का इसी तरह प्यार मिलता रहे, तो वह जरूर मिस इंडिया भी बनेंगी. उन्होंने कहा कि धैर्य और परिश्रम से ही सफलता मिलती है.
स्टेफी पटेल का परिचय
स्टेफी पटेल हजारीबाग कुम्हारटोली पटेल नगर की रहनेवाली है. पिता का नाम अमरेंद्र कुमार, माता माधुरी सिन्हा, छोटी बहन प्रियंका व भाई युवराज पटेल हैं. प्ले स्कूल की पढ़ाई लिटिल एंजिल्स स्कूल से की है. माउंट कार्मेल स्कूल, हजारीबाग से सातवीं और दसवीं और 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल हजारीबाग से की है. प्राचार्य अशोक कुमार, डायरेक्टर गुरु अमित कुमार व सुनील सोनी ने आगे बढ़ने के लिए हमेशा प्रेरित किया. स्टेफी का जन्म 15 नवंबर 1996 है.
सवाल : हजारीबाग और झारखंड के छोटे शहर के प्रतिभागियों को ऐसे मंच व प्रतियोगिता में परेशानी होती है?
जवाब: महानगरों के प्रतिभागियों की तुलना में छोटे शहर के प्रतिभागियों को पहले उतनी प्राथमिकता नहीं मिलती थी, लेकिन जब मंच पर प्रतिभा और व्यक्तित्व का जलवा चलता है, तब बड़े और छोटे शहर की दूरियां मिट जाती है. अंत में मेहनत, लगन और प्रतिभा ही काम आता है. सवाल: आगे की प्रतियोगिता या कैरियर के लिए आप अब क्या करेगी?
जवाब: दिल्ली में पढ़ाई के साथ कई संस्थानों से जुड़ कर प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हूं. नये-नये कोर्स भी करने की इच्छा है.
सवाल: मॉडलिंग या अभिनव क्षेत्र को क्यों चुना?
जवाब: बचपन से कला, संस्कृति व खेलकूद से जुड़ी हूं. पढ़ाई के साथ-साथ नृत्य, गायन, अभिनय और बैडमिंटन खेलने में रुचि थी. सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स और ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड बनी. इससे वह सबसे अधिक प्रभावित हुई. उसी समय से मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में कैरियर बनाने की लालसा बढ़ी. हजारीबाग में तरंग ग्रुप के स्टेज शो ने मेरे आत्मविश्वास को और बढ़ाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement