Advertisement
नामांकन की सूची जारी
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 19 अंगीभूत कॉलेजों के लिए स्नातक 2016-19 के लिए विभावि ने नामांकन का सेंट्रलाइज सूची पुन: जारी की है. नामांकन लेने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गयी है. पहले की सूची में त्रुटि रहने के कारण विभावि ने मंगलवार को त्रुटि दूर करते हुए सूची जारी की […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय के 19 अंगीभूत कॉलेजों के लिए स्नातक 2016-19 के लिए विभावि ने नामांकन का सेंट्रलाइज सूची पुन: जारी की है. नामांकन लेने की अंतिम तिथि 18 जुलाई निर्धारित की गयी है. पहले की सूची में त्रुटि रहने के कारण विभावि ने मंगलवार को त्रुटि दूर करते हुए सूची जारी की है. 19 अंगीभूत कॉलेजों के लिए 28 हजार 592 विद्यार्थियों का चयन नामांकन के लिए किया गया है. यह सूची 19 कॉलेजों में भेज दी गयी है.
एक लाख सात हजार आवेदन : विभावि में पहली बार ऑनलाइन नामांकन का फॉर्म भरा गया है. इसके लिए विभावि को एक लाख सात हजार आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें से 70 हजार आवेदनों को सही पाया गया है. जिन विद्यार्थियों ने दो बार आवेदन डाला है, उससे विभावि ने एक आवेदन को रखा है. कुछ आवेदन गलत पाये गये.
318 बार आवेदन किया गया : ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरने के क्रम में आदर्श अभिनव नामक आवेदक ने पीकेआरएम कॉलेज के लिए 318 बार आवेदन फॉर्म भरा है.
संबद्ध कॉलेजों के लिए बाद में निकलेगी सूची : शुरुआती दौर में विभावि के 19 अंगीभूत कॉलेजों के लिए सूची जारी की गयी है. इन कॉलेजों में 18 जुलाई तक नामांकन लिया जायेगा. अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबद्ध कॉलेजों के लिए नामांकन सूची विभावि जारी करेगी.
खाली सीटों पर भी बाद में नामांकन की सूची निकाली जायेगी : विभावि में पहली बार ऑनलाइन नामांकन फॉर्म भरा गया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अजय कुमार ने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों में नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यदि सीट खाली रहती है, तो पुन: ऑनलाइन आवेदन की तिथि निकाली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement