Advertisement
विवाहिता ने दर्ज करायी दुष्कर्म की प्राथमिकी
बरकट्ठा : कोनहराखुर्द गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है़. इस बाबत महिला ने बरकट्ठा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्राथमिकी ने उसने गांव के ही पाचू यादव (पिता-स्व कन्हाई यादव) के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 20 जून को वह सत्संग में जा रही […]
बरकट्ठा : कोनहराखुर्द गांव में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है़. इस बाबत महिला ने बरकट्ठा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्राथमिकी ने उसने गांव के ही पाचू यादव (पिता-स्व कन्हाई यादव) के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 20 जून को वह सत्संग में जा रही थी. इसी बीच पाचू यादव उसके पास पहुंचा और कहा कि उसका पुत्र सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है.
उसके बाद वह अस्पताल ले जाने के लिए उसे बाइक से बगोदर की ओर ले जाने लगा. कहा कि पति और बच्चा बगोदर में है. बगोदर जाने के क्रम में पाचू ने गैडा जंगल ले गया ौर जान से मारने का भय दिखा कर दुष्कर्म किया. उसके बाद वहां छोड़ कर फरार हो गया. बाद में महिला ने अापबीती पति को बतायी. इस बाबत पीड़िता की लिखित आवेदन पर बरकट्ठा थाने में (कांड संख्या 88/16) मामला दर्ज किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement