14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चियां नियमित स्कूल जायें

निरीक्षण. शिक्षा सचिव पहुंचीं राजकीय कन्या उवि, बोलीं हजारीबाग : शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक ने गुरुवार को राजकीय कन्या सरकारी उवि पहुंच कर स्कूल का जायजा लिया. बच्चियों से कहा कि नियमित रूप से स्कूल आकर पढ़ाई करें. किसी मामले में अपने को कमजोर ना समझें.पढाई के दौरान ही नौवीं से लेकर 12वीं की बच्चियां […]

निरीक्षण. शिक्षा सचिव पहुंचीं राजकीय कन्या उवि, बोलीं
हजारीबाग : शिक्षा सचिव अाराधना पटनायक ने गुरुवार को राजकीय कन्या सरकारी उवि पहुंच कर स्कूल का जायजा लिया. बच्चियों से कहा कि नियमित रूप से स्कूल आकर पढ़ाई करें. किसी मामले में अपने को कमजोर ना समझें.पढाई के दौरान ही नौवीं से लेकर 12वीं की बच्चियां दिशा तय करें. बिना मेहनत का कुछ भी हासिल नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि स्कूल में संसाधन की कमी नही है. साथ ही भवन की भी कमी नहीं है. स्कूल में मौजूद संसाधन के अनुसार पढ़ने के लिये यहां बच्चियों की संख्या में कमी है. मौजूद भवन केअनुसार स्कूल में एक हजार बच्चियां अध्ययनरत होना चाहिये, जो नहीं है.
शिक्षा अधिकारियों से स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. अाराधना पटनायक ने स्कूल में खोली गयी डिजिटल लॉकर का अध्ययन किया. शिक्षा सचिव को डिजिटल लॉकर के बारे में बताया गया. शिक्षा सचिव ने कहा कि सरकार जिले के स्कूलों में कोचिंग शुरू किया है. बैकिंग, रेलवे एवं टीचिंग का कोचिंग कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. बच्चे इसका लाभ लें. कंप्यूटर शिक्षा को जरूरी बताया. स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा शुरू करने को कहा.
पत्रकारों से बात करते हुये शिक्षा सचिव ने कहा कि इंदिरा गांधी आवासीय बालिका उवि में जर्जर भवन बनाया जायेगा. इंजीनियरों की टीम को भेज कर रिर्पाट मांगी गयी है. स्कूल में शिक्षकों की कमी को दूर किया जायेगा. समिति से पारित कराकर रिपोर्ट मांगी गयी है.
सरकारी बीएड कॉलेज की चहारदीवारी बनेगी. प्लस टू के शिक्षक उवि के बच्चों को पढायेंगें. जिला स्कूल भवन का मरम्मत कराया जायेगा. यहां फेजवाइज बांड्रीवाल बनाया जायेगा. शिक्षा सचिव ने सभी जगहों का भ्रमण कर जायजा लिया. कहा कि स्कूलों में गुणवत्ता शिक्षा को लाना सरकार का उद्देश्य है.
इसी उद्देश्य को पूरा कराने को लेकर वे राज्य के सभी जिलों का भ्रमण कर जायजा लिया जा रहा है. शिक्षा सचिव ने जिला शिक्षा अशीक्षक कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सरिता दादेल एवं डीएसइ सहित शिक्षा कर्मी, परियोजना कर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें