हजारीबाग : शहर के लोहसिंघना, अंबेडकरपुरी व डॉ राजेंद्र प्रसाद रोड इलाके में एक सप्ताह से जलापूर्ति नहीं हो रही है. इससे लगभग 30 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. बाधित जलापूर्ति की सूचना इलाके के लोगों ने उपायुक्त एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन दिया है.
इसके बार आवेदन पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. क्षेत्र के लोगों ने उपायुक्त से पेयजलापूर्ति सुचारू रूप से कराने की मांग की है.