बड़कागांव : पेयजल की समस्या को देखते हुए एनटीपीसी ने प्रखंड मुख्यालय के आदर्श मध्य विद्यालय के निकट प्याऊ केंद्र खोला गया है. इस केंद्र में नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था कंपनी द्वारा की गयी है. इससे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं. लोगों को प्रतिदिन सुबह से शाम पानी पिलाया जा रहा है.
विभिन्न कंपनियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से पूरे प्रखंड में जहां-जहां पेयजल की समस्या है, प्याऊ केंद्र खोलने की मांग की गयी थी. हालांकि बीते 25 अप्रैल को बीडीओ अशोक चोपड़ा ने बैठक कर पेयजल की आपूर्ति करने को कहा है.
कस्तूरबा विद्यालय में टैंकर से की गयी पेयजल की आपूर्ति की शुरुआत : बड़कागांव. कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय, बड़कागांव में पेयजल की समस्या को देख कर एनटीपीसी ने मंगलवार सुबह से टैंकर के माध्यम से पीने की पानी की व्यवस्था की गयी. इससे छात्राओं को काफी राहत मिली है. खराब चपानलों को बनाने एवं छत पर पानी टंकी बनाने का काम भी शुरू किया गया. अधूरे भवन को बनाने की रूप रेखा तैयार की गयी.
