Advertisement
रामनवमी में बना रहे सांप्रदायिक सौहार्द्र
हजारीबाग : रामनवमी में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने को लेकर राजद प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मुकेश कुमार व एसपी अखिलेश झा व डीआइजी उपेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, प्रदेश महासचिव अजरुन यादव, प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, अरविंद प्रताप सिंह, […]
हजारीबाग : रामनवमी में सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने को लेकर राजद प्रतिनिधिमंडल ने डीसी मुकेश कुमार व एसपी अखिलेश झा व डीआइजी उपेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा, पूर्व विधायक जर्नादन पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौरसिया, प्रदेश महासचिव अजरुन यादव, प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव, अरविंद प्रताप सिंह, जफरुल्लाह, सादिक, शमशेर आलम, राजेश यादव, मो सलीम, दीपक पाठक, चूरामन गोप, जुगेश्वर राम, मुस्ताक अंसारी, राजू राम, नीरज प्रसाद, अनिल कुमार भुइयां, असमत अली, विजय राम, अमीन अंसारी, विजय भारती, अशोक दांगी, अरुण मेहता, उगन गोप, अनुज तिवारी, गुड्ड सिंह व सतीश दास समेत कई लोग शामिल हुए.
ज्ञापन में कहा गया है कि हजारीबाग में रामनवमी मनाने की पुरानी एवं श्रेष्ठ परंपरा रही है. इस पर्व को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश हो सकती है. रामनवमी की आड़ में सांप्रदायिक कैसेट धड़ल्ले से बजाये जा रहे हैं, जो संविधान और कानून विरोधी है.
प्रतिनिधिमंडल ने इस पर रोक लगाने की मांग की. ज्ञापन की प्रति केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, गृह सचिव, डीजीपी झारखंड, आयुक्त समेत राज्य के अन्य वरीय अधिकारियों को दी गयी है.
प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा कि डीसी, एसपी और डीआइजी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वास्त किया है कि रामनवमी में कानून विरोधी और केंद्र सरकार के विदेश नीति के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई करने नहीं दी जायेगी. प्रवक्ता हरीश श्रीवास्तव ने कहा कि पारंपरिक और भक्तिभाव से रामनवमी का पर्व मनाया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement