Advertisement
अधूरे कार्यों को किया जायेगा पूरा
पहल. वित्त मंत्री ने रखी छह दर्जन योजनाओं की अॉनलाइन आधारशिला, कहा वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को कई योजनाओं की आधारशिला रखी. वित्त मंत्री विष्णुगढ़ और टाटीझरिया गये और योजनाओं की जानकारी ली. विष्णुगढ़ : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को प्लस टू उवि विष्णुगढ़ में 62 विकास योजनाओं का ऑनलाइन […]
पहल. वित्त मंत्री ने रखी छह दर्जन योजनाओं की अॉनलाइन आधारशिला, कहा
वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को कई योजनाओं की आधारशिला रखी. वित्त मंत्री विष्णुगढ़ और टाटीझरिया गये और योजनाओं की जानकारी ली.
विष्णुगढ़ : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने सोमवार को प्लस टू उवि विष्णुगढ़ में 62 विकास योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास व उदघाटन किया. उक्त कार्य 1.26 करोड़ की लागत से करायी जायेगी. इसके पूर्व उन्होंने खरना के घुघरी तालाब में स्नानघाट का उदघाटन किया.
मौके पर श्री सिन्हा ने कहा कि यहां विकास के कई काम अधूरे हैं, जिसे मिलजुल कर पूरा करना है.उन्होंने किसानों से कहा कि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. साथ ही कहा कि मुखिया को पांच लाख तक का काम पंचायत में कराने का अधिकार दिया गया है. मौके पर भाजपा नेता कुमार महेश सिंह, जिलाध्यक्ष टुन्नू गोप, विपीन कुमार सिन्हा, नारायण चंद्र भौमिक, खोखा सिंह, प्रखंड अध्यक्ष डोमन भोक्ता, मधुसूदन प्रसाद, शंभुनाथ पांडेय, शंकर स्वर्णकार, उप-प्रमुख सुशील मंडल, केदार प्रसाद, सुशील कुमार महतो आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement