Advertisement
जीएम से 41 लाख की वसूली
कार्रवाई. परिवहन विभाग का टैक्स चोरी करनेवालों को वारंट टैक्स नहीं भरनेवालों पर जिला परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. न्यायालय में 1601 लोगों को िडफॉल्डर घोषित करते हुए केस दर्ज कराया गया है. हजारीबाग : जिला परिवहन विभाग ने रोड टैक्स डिफॉल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस क्रम में […]
कार्रवाई. परिवहन विभाग का टैक्स चोरी करनेवालों को वारंट
टैक्स नहीं भरनेवालों पर जिला परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. न्यायालय में 1601 लोगों को िडफॉल्डर घोषित करते हुए केस दर्ज कराया गया है.
हजारीबाग : जिला परिवहन विभाग ने रोड टैक्स डिफॉल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. इस क्रम में टाटा घाटोटांड़ के जीएम से 41 लाख, 73 हजार 275 रुपये वसूले गये हैं. जीएम पर वारंट भी जारी हुआ है.रामगढ़ पुलिस ने जीएम की गिरफ्तारी की तैयारी कर ली थी. बताया जाता है कि वर्ष 1981 से उन पर परिवहन विभाग का टैक्स बकाया था.
जिला परिवहन के पदाधिकारी प्रणव कुमार पाल ने बताया कि न्यायालय में 1601 लोगों के विरुद्ध रोड टैक्स के मामले में डिफॉल्डर का केस दर्ज है. धारा-7 के तहत इन सभी को नोटिस जारी की गयी है. कार्रवाई के दौरान 200 लोगों पर वारंट जारी किया गया है.बताया जाता है कि कुल 12 करोड़ 18 लाख रुपये रोड टैक्स की चोरी की गयी है.
अनधिकृत वाहनों की बिक्री
अनधिकृत रूप से वाहनों की बिक्री जारी है. जिला परिवहन कार्यालय से शोरूम का ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया गया है. वहीं, कई के पास लाइसेंस है, लेकिन नवीकरण नहीं हुआ है. डीटीओ ने कहा कि शोरूम मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. इस मामले में मुकुंदगंज नेक्जेन सोग्यूशन टेक्नॉलॉजी से स्पष्टीकरण पूछा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement