झुमरीतिलैया : चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को बहुमत मिलने पर जिले के भाजपाइयों ने रविवार को शहर के झंडा चौक पर जम कर आतिशबाजी की. भाजपा नेताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी. नेताओं ने कहा कि इस चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया है कि देश में नरेंद्र मोदी की लहर है.
मौके पर रामचंद्र सिंह, रामनाथ सिंह, डॉ नीरा यादव, राजेश सिंह, रमेश सिंह, रमेश हर्षधर, सुरेश यादव, रवि मोदी, डॉ नरेश पंडित, वसीम खान, विजय साव, प्रमेश्वर यादव, जयप्रकाश साहा, बैजनाथ यादव, अरुण यादव, विक्रम सिंह परिमल, नितेश चंद्रवंशी, विशाल भदानी, अमर सिंह, अखिल सिन्हा, गोपाल कुमार गुतुल, विकास जैन थे.
विस चुनावों में दिखा नमो का जलवा : कोडरमा. विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत ने देश की दिशा तय कर दी है. आनेवाले लोकसभा चुनाव का परिणाम अभी से नजर आने लगा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में केंद्र में भाजपा की सरकार बननी तय है. उक्त बातें भाजपा जिला प्रवक्ता सुशील अग्रवाल व अमीन सहाना ने कही. उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को रांची में आयोजित नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में जिले से 10 हजार लोग भाग लेंगे.