17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौका दें, विकास करूंगा: इजहार

मौका दें, विकास करूंगा: इजहार 9 हैज12 में. जनसंपर्क करते इजहार अंसारी.हजारीबाग. सदर पश्चिमी से जिप उम्मीदवार इजहार अंसारी ने पगमिल, नसीम कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, कोलघट्टी में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर एकता, अखंडता समरसता, सद्भावना को मजबूत करना है. एक बार हमें मौका दें. […]

मौका दें, विकास करूंगा: इजहार 9 हैज12 में. जनसंपर्क करते इजहार अंसारी.हजारीबाग. सदर पश्चिमी से जिप उम्मीदवार इजहार अंसारी ने पगमिल, नसीम कॉलोनी, मिल्लत कॉलोनी, कोलघट्टी में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास जात-पात व धर्म से ऊपर उठ कर एकता, अखंडता समरसता, सद्भावना को मजबूत करना है. एक बार हमें मौका दें. इस क्षेत्र को विकसित प्रगतिशील व खुशहाल बनायेंगे. मौके पर हरिश श्रीवास्तव, दिनेश सिंह राठौर, दीना यादव, अजय गुप्ता, अजय पांडेय, अवध सिंह, संजय गोप, संतोष यादव, सलीम रजा, तारीख रजा, परवेज आलम अब्दुल गफ्फार, बुधन गोप, सुनील पासवान, मो शहनवाज, कमाल खान, जुबैर अहमद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें