सांसद हुए भावुक, कहा
हजारीबाग : यशवंत सिन्हा ने कहा कि देवदयाल कु शवाहा और लोकनाथ महतो यदि चाहे कि वह पार्टी में न रहें तो वह राजनीति से भी संन्यास लेने को तैयार हैं. मगर वे पार्टी में बने रहें. वह गुरुवार को हजारीबाग भाजपा कार्यालय अटल भवन में पत्रकार से बातचीत कर रहे थे.
मौके पर हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष टुनू गोप, रामगढ़ जिला अध्यक्ष अमेंद्र गुप्ता और भाजपा जिला कमेटी के अधिकांश पदाधिकारी उपस्थित थे. यशवंत सिन्हा ने भावुक होकर अपनी बातें रखी.
श्री सिन्हा ने कहा कि दो पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, महावीर लाल विश्वकर्मा, दो पूर्व विधायक देवदयाल कु शवाहा, लोकनाथ महतो चारों लोग में से किसी एक को भाजपा नेतृत्व लोकसभा के चुनाव के लिये टिकट देता है तो वह अपनी उम्मीदवारी वापस ले लेंगे. भाजपा कार्यकर्ता के रूप में उनकी मदद करूंगा. चुनाव प्रचार में भाग लूंगा.
सांसद यशवंत सिन्हा ने भाजपा के पूर्व मंत्री देवदयाल कुशवाहा व पूर्व विधायक लोकनाथ महतो को भाजपा नहीं छोड़ने की अपील की है. 24 घंटे का समय है. भाजपा छोड़ने के निर्णय पर पुनर्विचार करें. गौरतलब है कि एक नवंबर को हजारीबाग नगर भवन में दोनों भाजपा नेता आजसू में शामिल होनेवाले हैं.
श्री सिन्हा ने कहा कि सदर प्रखंड के चिंतन शिविर में मेरे आचरण पर सवाल उठाया गया था. हो सकता है मुझसे कोई भूल हुई हो. मेरी भूल को नजरअंदाज करते हुए भाजपा को ध्यान में रख कर दोनों नेता पार्टी में बने रहें. देवदयाल कुशवाहा छह बार भाजपा से चुनाव लड़ें हैं.
लोकनाथ महतो चार बार भाजपा से चुनाव लड़े हैं. दोनों से निकट संबंध रहा. हो सकता है कि हाल के दिनों में मेरे आचरण से खटास आयी हो. इस कारण उन्होंने मेरे साथ बिताये लंबे समय को छोड़ कर जा रहे हैं. यह निर्णय उनका ठीक नहीं है. दल को छोड़ने का प्रयास न करें. दल में रह कर शिकवे शिकायत दूर की जाये.