प्यारा सजा है दरबार भवानीकहीं बैंकाॅक मंदिर, तो कहीं दक्षिण भारतीय मंदिर दिखेगा फोटो – 18 कोडपी 17चाराडीह में पंडाल को बैंकांक के मंदिर का रूप दिया गयाफोटो – 18 कोडपी 18करमा में पंडाल को दक्षिण भारतीय मंदिर का रूप दिया गया फोटो – 18 कोडपी 19महाराणा प्रताप चौक में पूजा पंडाल को आकर्षक मंदिर का रूप दिया गयाप्रतिनिधि, कोडरमा बाजार संपूर्ण अभ्रकांचल दुर्गोत्सव में लीन है़ चारों तरफ भक्ति की बयार बह रही है़ दुर्गा पूजा को लेकर पूजा समितियों की ओर आकर्षक पंडाल बनाये गये हैं.चाराडीह स्थित पूजा पंडाल बैंकाॅक मंदिर के प्रारूप में में दिखेगा़ वहीं करमा में दक्षिण भारतीय मंदिर के प्रारूप के पंडाल में मां अपने भक्तों को दर्शन देंगी. इसी तरह विभिन्न जगहों पर पूजा पंडालों को कई ऐतिहासिक मंदिरों का स्वरूप दिया जा रहा है. आज शहर के सभी पंडालों के पट खोल दिये जायेंगे़ करमा में 1958 से मां दुर्गा की पूजा होती आ रही है. यहां भव्य पंडाल बनाया गया है. यहां पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा समिति के अध्यक्ष डॉ डी मुखर्जी, सचिव चंदन चक्रवर्ती समेत अन्य सदस्य लगे हुए हैं. वहीं चाराडीह स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, सचिव विद्युत चटर्जी समेत समिति के सदस्य पूजा को सफल बनाने में लगे हुए हैं. यहां बंगला रीति-रिवाज से दुर्गा पूजा होती है़ यहां पूजा कराने के लिए बंगाल के ब्राह्मणों के अलावा ढाकीय भी बंगाल से बुलाये जाते हैं. यहां का पंडाल 75 फीट उंचा और लगभग 80 फीट चौड़ा है़ पंडाल व आस-पाास आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. महाराणा प्रताप चौक पर भी पूजा पंडाल को एक ऐतिहासिक मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है. कोडरमा बाजार में भी काकर्षक पूजा पंडाल बनाया गया है. पूजा समिति के राजकुमार यादव, बीरेंद्र सिंह, दयानंद सिंह, बाबूलाल पांडेय, अजय कुमार पांडेय, सुरेंद्र भारती, सुखदेव यादव, हरिदेव सिंह पूजा को सफल बनाने में लगे हैं. बोनाकाली में बंगला पद्धति से पूजा की जाती है. पूजा समिति के उदय बनर्जी, असीम सरकार, तापस बनर्जी, अमित मुखर्जी आदि पूजा को सफल बनाने में लगे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
प्यारा सजा है दरबार भवानी
प्यारा सजा है दरबार भवानीकहीं बैंकाॅक मंदिर, तो कहीं दक्षिण भारतीय मंदिर दिखेगा फोटो – 18 कोडपी 17चाराडीह में पंडाल को बैंकांक के मंदिर का रूप दिया गयाफोटो – 18 कोडपी 18करमा में पंडाल को दक्षिण भारतीय मंदिर का रूप दिया गया फोटो – 18 कोडपी 19महाराणा प्रताप चौक में पूजा पंडाल को आकर्षक मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement