छबेलवा वन में रक्षाबंधन हुआ 18इचाक1में- छबेलवा वन का निरीक्षण करते सीएफ, महादेव महतो व अन्य. इचाक. इचाक प्रखंड के मोकतमा छबेलवा वन में रविवार को रक्षाबंधन किया गया. वन संरक्षक महेंद्र प्रसाद अपने अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ छबेलवा जंगल पहुंचे. उन्होंने जल, जंगल एवं जल बचाव समिति के कार्यकर्ताओं के साथ पूजा-अर्चना की. वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण को संरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया. उन्होंने विभाग से सहायता करने का आश्वासन दिया. पर्यावरणविद महादेव महतो ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण करना सराहनीय कार्य है. इसके बिना जीवन अधूरा है. जो कार्य सरकार को करना चाहिए वह कार्य ग्रामीणों ने किया है. यह बहुत ही सुखद क्षण है कि हम भारतवासी पर्यावरण के प्रति गंभीर हैं. समिति के अध्यक्ष जितेश्वर प्रसाद मेहता, सचिव महेश कुमार मेहता एवं रामअवतार स्वर्णकार ने कहा कि 2009 से छबेलवा वन वृक्षों को बचाने का बीड़ा उठाया है. जिसकी सफलता हमें मिल रही है. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी केके राय, वनपाल पतरस नाग, वनरक्षी धूपलाल गोप, आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार, रंजीत कुमार, सुरेंद्र कुमार, बबलू कुमार, नंदन कुमार, शुभम कुमार के अलावा ग्रामीण पुनीत महतो, अशोक मेहता आदि शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
छबेलवा वन में रक्षाबंधन हुआ
छबेलवा वन में रक्षाबंधन हुआ 18इचाक1में- छबेलवा वन का निरीक्षण करते सीएफ, महादेव महतो व अन्य. इचाक. इचाक प्रखंड के मोकतमा छबेलवा वन में रविवार को रक्षाबंधन किया गया. वन संरक्षक महेंद्र प्रसाद अपने अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ छबेलवा जंगल पहुंचे. उन्होंने जल, जंगल एवं जल बचाव समिति के कार्यकर्ताओं के साथ पूजा-अर्चना […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
