21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ बरही पश्चिमी जिप क्षेत्र में 27015 मतदाता

लीड ़ बरही पश्चिमी जिप क्षेत्र में 27015 मतदाता बरही़ बरही पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 27015 है. इनमें पुरुष मतदाता 14495 व महिला मतदाता 12520 हैं. इस जिला परिषद क्षेत्र में सात पंचायत शामिल है़ इनमें बेंदी पंचायत में पुरुष मतदाता 1667 व महिला मतदाता 1363 कुल मतदाता 3030 हैं. […]

लीड ़ बरही पश्चिमी जिप क्षेत्र में 27015 मतदाता बरही़ बरही पश्चिमी जिला परिषद क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 27015 है. इनमें पुरुष मतदाता 14495 व महिला मतदाता 12520 हैं. इस जिला परिषद क्षेत्र में सात पंचायत शामिल है़ इनमें बेंदी पंचायत में पुरुष मतदाता 1667 व महिला मतदाता 1363 कुल मतदाता 3030 हैं. रसोइया धमना पंचायत में पुरुष मतदाता 2078 व महिला मतदाता 1831 कुल मतदाता 3909, बरही पश्चिमी पंचायत में पुरुष मतदाता 2511 व महिला 2130 कुल 4641, बरही पूर्वी पंचायत में पुरुष मतदाता 1775 व महिला 1546 कुल 3321, कोनरा पंचायत में पुरुष मतदाता 2702 व महिला 2336 कुल 5038, करसो पंचायत में पुरुष मतदाता 1703 व महिला 1544 कुल 3247 तथा केदारुत पंचायत में पुरुष मतदाता 2059 तथा महिला मतदाता 1770 कुल मतदाता 3829 हैं ़ इन सात पंचायतों में कुल मतदाताओं का योग 27015 है़ ®नामांकन के कार्यक्रम -29 अक्तूबर से पांच नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल करने का समय है़ 6 नवंबर से 9 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच होगी़ दस नवंबर से 12 नवंबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं़ 14 नवंबर को उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिये जायेंगे. 28 नवंबर को मतदान होगा़ बेंदी में नवनिर्मित आइटीआई को स्ट्रोंग रूम बनाया जायेगा़ ®केवल आरक्षित सीट पर नामांकन के लिए जाति प्रमाण जरुरी- बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार मेहता ने बताया कि पंचायत चुनाव में हिस्सा लेने के लिए किसी प्रकार के प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है़ आरक्षित सीट पर चुनाव लड़ने के लिए केवल जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी़ देखा जा रहा है कि सही जानकारी नहीं होने के कारण चुनाव लड़ने के लिए लोग बेवजह आवासीय, आय, जाति व चरित्र प्रमाण पत्र बनाने के लिए भाग दौड़ कर रहे हैं. इससे प्रखंड व अंचल कार्यालय पर अतिरिक्त भार बढ़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें