28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 स्कूल के बच्चे वेशभूषा प्रतियोगिता में शामिल

10 स्कूल के बच्चे वेशभूषा प्रतियोगिता में शामिल 17हैज13में- वेशभूषा प्रतियोगिता में शामिल बच्चेहजारीबाग. हॉलीक्रॉस विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों के बीच वेशभूषा प्रतियोगिता हुई. इसमें 10 विद्यालय सुरेखा प्रकाश, संत जेवियर, विवेकानंद, डीएवी, मुनअम पब्लिक स्कूल, एंजिल्स हाई स्कूल, संत स्टीफन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हॉलीक्रॉस और जैक एंड जील विद्यालय के लगभग 80 […]

10 स्कूल के बच्चे वेशभूषा प्रतियोगिता में शामिल 17हैज13में- वेशभूषा प्रतियोगिता में शामिल बच्चेहजारीबाग. हॉलीक्रॉस विद्यालय में शनिवार को विद्यार्थियों के बीच वेशभूषा प्रतियोगिता हुई. इसमें 10 विद्यालय सुरेखा प्रकाश, संत जेवियर, विवेकानंद, डीएवी, मुनअम पब्लिक स्कूल, एंजिल्स हाई स्कूल, संत स्टीफन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, हॉलीक्रॉस और जैक एंड जील विद्यालय के लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया. जैक एंड जील स्कूल की सुरभि राय और हॉलीक्रॉस की प्राचार्य सिस्टर क्लेरिटा डी मेलो ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.सब सीनियर ग्रुप में प्रथम अंकित कुमार संत स्टीफन, द्वितीय श्री अग्रवाल और तृतीय अरण्या कुसियारी एंजिल्स हाई स्कूल रहे. सीनियर ग्रुप में प्रथम मुसरत सदफ परवीन जैक एंड जील स्कूल, द्वितीय सन्नी कुमार एंजिल्स हाई स्कूल, तृतीय नीलसन हॉलीक्रॉस स्कूल रहा. सब जूनियर ग्रुप में प्रथम पहल जैन संत जेवियर स्कूल, द्वितीय वृंदा अग्रवाल एंजिल्स हाई स्कूल, तृतीय पाया अग्रवाल संत जेवियर रहे. जूनियर ग्रुप में प्रथम आलोक कुमार, द्वितीय अंजलि कुमारी दोनों संत स्टीफन स्कूल, तृतीय इनायत अली, रंजन कुमार जैक एंड जील स्कूल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें