9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ सैयद साहब के बताये मार्ग पर चलें

लीड ़ सैयद साहब के बताये मार्ग पर चलेंमुनअम पब्लिक स्कूल में सर शैयद दिवस पर कार्यक्रम 17हैज81 में- कार्यक्रम में उपस्थित लोग चौपारण. प्रखंड के मुनअम पब्लिक स्कूल में शनिवार को सर सैयद साहब का 1989वां वर्षगांठ मनाया गया. विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के सचिव मतिनुल […]

लीड ़ सैयद साहब के बताये मार्ग पर चलेंमुनअम पब्लिक स्कूल में सर शैयद दिवस पर कार्यक्रम 17हैज81 में- कार्यक्रम में उपस्थित लोग चौपारण. प्रखंड के मुनअम पब्लिक स्कूल में शनिवार को सर सैयद साहब का 1989वां वर्षगांठ मनाया गया. विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ कार्यक्रम का उदघाटन विद्यालय के सचिव मतिनुल हसन ने किया़ संचालन प्राचार्य वकील अहमद ने किया़ श्री हसन ने कहा कि सैयद साहब के बताये मार्ग पर चल कर देश और समाज की सेवा करने वाले ही सफल समाजसेवी बन सकते हैं ़ उन्होंने कहा कि सैयद साहब आज भी समाज के लिए प्रेरणा है. सैयद साहब इस अवसर पर विद्यालय के फिजा, फिरदौस, अफीफा, फरहद, रिमझिम सिंह, मानसी गुप्ता, आरिफ हुसैन, ज्वाला सिंह, उतम कुमार एवं रोहित कुमार के संयुक्त गीत मेरा चमन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया़ मौके पर प्रबंधक अराफात हसन, निदेशक एसएम नइम, शमसुल आरफीन, अनिल कुमार उपाध्याय, वाहिरा इरफली, राजेश कुमार सिन्हा, अशोक शर्मा, मनीष रंजन, विनय कुमार शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, असगर इमाम सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें