17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्णवाल मेडिकल में छापा, वक्रिेता पर मामला दर्ज

वर्णवाल मेडिकल में छापा, विक्रेता पर मामला दर्ज चौपारण. चौपारण चट्टी स्थित वर्णवाल मेडिकल में ड्रग इंस्पेक्टर ने छापामारी की छापामारी दल में हजारीबाग, कोडरमा तथा पलामू जिला के ड्रग इंस्पेक्टर शामिल थे़ छापामारी दल ने बिना लाइसेंस के दवा बेचने के आरोप में वर्णवाल मेडिकल के मालिक इंद्रदेव लाल वर्णवाल पर थाना में प्राथमिकी […]

वर्णवाल मेडिकल में छापा, विक्रेता पर मामला दर्ज चौपारण. चौपारण चट्टी स्थित वर्णवाल मेडिकल में ड्रग इंस्पेक्टर ने छापामारी की छापामारी दल में हजारीबाग, कोडरमा तथा पलामू जिला के ड्रग इंस्पेक्टर शामिल थे़ छापामारी दल ने बिना लाइसेंस के दवा बेचने के आरोप में वर्णवाल मेडिकल के मालिक इंद्रदेव लाल वर्णवाल पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ हजारीबाग के ड्रग इंस्पेक्टर जया ग्लेडीस आइंद के लिखित शिकायत पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है़ ज्ञात हो कि चौपारण चट्टी में अधिकांश दवा दुकान बिना लाइसेंस के चलाये जा रहे हैं. छापामारी दल के चौपारण आने की भनक लगते ही लगभग दवा दुकान का सटर बंद हो जाता है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें