25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी स्क्रैप नीति से हजारीबाग के 56298 वाहन हो जायेंगे बेकार

नयी स्क्रैप नीति राज्य में लागू होने के बाद हजारीबाग में छोटे -बड़े सभी मिला कर 56,298 वाहन स्क्रैप (बेकार) होंगे.

केंद्र सरकार की घोषित नयी स्क्रैप नीति राज्य में लागू होने के बाद हजारीबाग में छोटे -बड़े सभी मिला कर 56,298 वाहन स्क्रैप (बेकार) होंगे. राज्य में बेकार होने वाले वाहनों की कुल संख्या 5.43 लाख है. केंद्र सरकार ने 13 अगस्त 2021 को नयी वाहन स्क्रैप नीति को लांच किया है. इसमें 15 साल के वाहन स्क्रैप होंगे. वाहनों को बरकरार रखने के लिए मोटरयान निरीक्षक कार्यालय से फिटनेस सर्टिफिकेट लेना अनिवार्य होगा.

परिवहन विभाग की ओर से 1970 से 31 मार्च 2006 तक के वाहनों की सूची तैयार की गयी है. हजारीबाग जिला में 56,298 वाहन चिह्नित किए गये हैं. इनमें मोटरसाइकिल, ऑटो, कार, ट्रैक्टर, बस, ट्रेलर समेत अन्य प्रकार के वाहन शामिल हैं. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के अगले कदम के बाद राज्य सरकार भी स्क्रैप की प्रक्रिया शुरू कर सकती है. इसमें बेकार गाड़ियों को सड़क से हटाया जायेगा. सभी को स्क्रैप में भेजा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें