19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलैया पंचायत का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ

सलैया पंचायत का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआपंचायत वॉचफोटो- जोरी 1 में रामप्रसाद यादव, 2 में निर्मल यादव, 3 में सीताराम यादव, 4 में प्रकाश यादव, 5 में मुखिया सरोज देवीप्रतिनिधि, जोरीपंचायत चुनाव के पांच साल बाद भी सलैया पंचायत का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ है़ पंचायत के कई गांवों में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य व पेयजल […]

सलैया पंचायत का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआपंचायत वॉचफोटो- जोरी 1 में रामप्रसाद यादव, 2 में निर्मल यादव, 3 में सीताराम यादव, 4 में प्रकाश यादव, 5 में मुखिया सरोज देवीप्रतिनिधि, जोरीपंचायत चुनाव के पांच साल बाद भी सलैया पंचायत का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ है़ पंचायत के कई गांवों में शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य व पेयजल जैसी समस्या का समाधान नहीं हुआ है़ इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है़ बीमार पड़ने पर लोगों को आज भी 70 किलोमीटर दूर गया व 20 किलोमीटर दूर चतरा जाना पड़ता है़ गांव के लोगों को जोरी आने के लिए 10 किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है़ वहीं जोरी खुर्द में चार वर्ष पूर्व 20 लाख की लागत से बनी जलमीनार बेकार पड़ी है़क्या कहते हैं मतदाताकाली मंदिर निवासी रामप्रसाद यादव ने कहा कि मुखिया के कार्यकाल में पंचायत का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ है़ सड़क व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार नहीं हुआ है़ वहीं जोरीखुर्द निवासी सीताराम मिस्त्री ने बताया कि मुखिया ने क्षेत्र में विकास के कई कार्य कराये हैं. मुरैनवा निवासी विजय यादव ने कहा कि मुखिया का कार्यकाल संतोषजनक रहा़ पोस्तिया निवासी प्रकाश यादव ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई के साधन उपलब्ध कराये गये. सलैया निवासी निर्मल यादव ने कहा कि जोरी अस्पताल साधन रहते हुए डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी के नहीं रहने के कारण लोगों को इलाज कराने में परेशानी हो रही है़ मुखिया ने विकास में भेदभाव कियापिछले चुनाव में दूसरे स्थान पर रही जोरी खुर्द की बिंदु देवी ने कहा कि मुखिया ने ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने में भेद-भाव किया. ज्यादातर अपने ही लोगों को योजनाओं का लाभ दिया़ पंचायत का अपेक्षाकृत विकास नहीं हुआ़ क्या कहती हैं मुखियामुखिया सरोज देवी ने कहा कि सरकार से 21,50,29,600 रुपये मिले थे़ इस राशि से गांवों में सिंचाई कूप, पथ, इंदिरा आवास, सिंचाई के लिए नाली व पुलिया का निर्माण कराया़ इसके अलावा लोगों को विधवा, वृद्धा व विकलांग पेंशन का लाभ दिलाया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें