जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 26 से कोडरमा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार कला का प्रदर्शन करने का मौका जिले के कलाकारों को भी मिलेगा. हालांकि इसके लिए कलाकारों को प्रतियोगिता में चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा. इसको लेकर 26 से 28 अक्तूबर तक जिला स्तर पर सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी़ प्रतियोगिता का आयोजन श्रम कल्याण केंद्र झुमरीतिलैया में होगा. गीत, संगीत, स्थानीय नृत्य, नाटक आदि में प्रथम स्थान लानेवाली टीम को 5 से 8 नवंबर तक डॉ राम दयाल मुंडा कला भवन होटवार रांची में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. यहां चयनित होनेवाले दल को 13 व 14 नवंबर को मोरहाबादी मैदान में होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा. बेहतर प्रदर्शन करनेवाले कलाकारों को राज्य स्थापना दिवस पर सम्मानित किया जायेगा. विभिन्न कलाओं के प्रतिभागियों के चयन को लेकर जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है़ इसमें जिला शिक्षा पदाधिकारी को अध्यक्ष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को समन्वयक सह नोडल पदाधिकारी, पणन सचिव बाजार समिति झुमरीतिलैया, सीडीपीओ कोडरमा व हमारा इंटरटेनमेंट के अमरेश कुमार को सदस्य बनाया गया है. जिलास्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विभिन्न स्कूलों का चयन किया गया है इसमें सैनिक स्कूल तिलैया, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, ग्रिजली विद्यालय, सेक्रेट हर्ट स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो, मेरेडियन एकेडमी, आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय मधवाटांड़, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कोडरमा शामिल है. प्रतियोगिता इन स्कूलों के अलावा विभिन्न स्कूल भी शामिल हो सकते हैं. इसके लिए जिला जनसंपर्क विभाग को पूर्व में सूचित करना होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 26 से
जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 26 से कोडरमा. झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर रांची में आयोजित होनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में इस बार कला का प्रदर्शन करने का मौका जिले के कलाकारों को भी मिलेगा. हालांकि इसके लिए कलाकारों को प्रतियोगिता में चयन प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ेगा. इसको लेकर 26 से 28 अक्तूबर तक जिला स्तर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement