हजारीबाग : निर्मल महतो हत्याकांड का उदभेदन एसपी अखिलेश कुमार झा ने शुक्रवार को किया. व्यवसायी निर्मल की हत्या में शामिल पांच लोग और उपयोग में लाये गये सामान को भी पुलिस ने जब्त किया. पिछले 13 दिनों से मुफस्सिल थाना पुलिस इस हत्या को लेकर अनुसंधान कर रही थी.
हत्या का उदभेदन कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की. एसपी के निर्देश पर पुलिस जांच दल के अधिकारी इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह, रिमिजियस टोप्पो, मुफस्सिल थाना प्रभारी बिरजू गंझू, चरही थाना प्रभारी राजीव रंजन कुमार, बड़ा बाजार टीओपी प्रभारी रामाशंकर मिश्रा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
क्या है घटना : हजारीबाग जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हुपाद गांव में दो अक्तूबर को निर्मल महतो का अपहरण कर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. हत्या मामले के पांच आरोपी गिरफ्तार : एसपी अखिलेश झा ने निर्मल महतो हत्या मामले में पांच गिरफ्तार लोगों और हत्या की योजना की पूरी जानकारी पत्रकारों को दी. एसपी ने बताया कि हुपाद गांव का मुंशी महतो, बड़कागांव रोड स्थित ओदरना गांव का भुनेश्वर महतो और निर्मल महतो के बीच जमीन विवाद चल रहा था. मुंशी महतो तथा भुनेश्वर महतो ने निर्मल महतो की हत्या की योजना बनायी. मुंशी महतो के कहने पर भुनेश्वर महतो ने केरेडारी सलगा के प्रदीप महतो, जुगेश्वर महतो, बड़कागांव जोकट गांव के प्रकाश साव को निर्मल महतो की हत्या करने की सुपारी के रुप में चार लाख रुपये दी.
एसपी ने कहा कि पकड़े गये सभी आरोपियों ने निर्मल महतो की हत्या करने का अपराध स्वीकार किया है. निर्मल की हत्या में इस्तेमाल दो पिस्तौल और छह गोली पुलिस ने बरामद की है. इस क्रम में 10 मोबाइल, चार सीम और मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अपराधियों तक कैसे पहुंची पुलिस : पुलिस के अनुसार हुपाद का मुंशी महतो दो अक्तूबर को उड़ीसा पुरी घूमने चला गया. वह अपने खर्च पर हुपाद और आसपास के आठ लोगों को साथ ले गया. दो अक्तूबर को ही निर्मल महतो का अपहरण हुआ. निर्मल का शव तीन अक्तूबर को गांव के निकट के जंगल से बरामद हुआ. इसकी सूचना पाते ही मुंशी महतो वापस हुपाद गांव लौट गया. पुलिस निर्मल की हत्या के कारणों को ढुंढने में जुट गयी. इस क्रम में दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ हुई. इस पूछताछ में पुलिस को भनक लगी कि निर्मल महतो और मुंशी महतो के बीच जमीन का विवाद चल रहा है. पुलिस ने मुंशी महतो को हिरासत में लिया. पूछताछ में पुलिस को मुंशी महतो ने हत्या से जुड़ी सारी जानकारी दे दी. एसपी अखिलेश कुमार झा द्वारा गठित टीम मुंशी के बताये जगहों पर छापामारी शुरू की. केरेडारी से दो आरोपियों की गिरफ्तारी एवं रांची से दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. बरामद सामान : निर्मल की हत्या में इस्तेमाल दो पिस्तौल, 6 गोली, 10 मोबाइल, चार सीम, एक मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद किया.