क्लोरोफिल स्कूल में लगा दशहरा मेला 16कोडपी1कार्यक्रम का उद्घाटन करती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.16कोडपी2डांडिया पेश करते बच्चे.16कोडपी18कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विद्यालय के निदेशक अजय अग्रवाल. रूप धरे बच्चा.प्रतिनिधि, कोडरमा झुमरीतिलैया स्थित क्लोरोफिल स्कूल में शुक्रवार को अनूठे तरीके से दशहरा मेला का आयोजन किया गया. सिर्फ बच्चों के लिए विद्यालय प्रागंण में दशहरा मेला लगाया गया था. इस दौरान सारे स्टॉल स्कूल की शिक्षिकाओं ने लगाये़ मेले में रावण दहन के पहले बच्चों ने मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष नृत्य नाटिका का मंचन किया. वहीं सभी शिक्षिकाओं ने गोल घेरा बना कर डांडिया-गरबा नृत्य पेश किया. मेले में गोलगप्पा, समोसा, आइसक्रीम, गुलाब जामुन, आदि के स्टॉल लगाये गये थे़ खेलों के भी स्टॉल लगे थे़ मेले में बच्चों ने खूब मस्ती की़ इस दौरान बच्चों ने लक बाई चांस, मैजिक पॉट, रैपिड फायर, श्योर शॉट जैकपॉट, फास्टेस्ट रिंग इन नंबर्स खेल आदि का मना लिया़ मेले का उदघाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया. उन्होंने कहा कि क्लोरोफिल स्कूल शहर का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल नजर आता है. वहीं प्राचार्या कंचन अग्रवाल ने कहा कि इस विद्यालय की नींव अन्नपूर्णा मैैडम के हाथों ही रखी गयी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्लोरोफिल स्कूल में लगा दशहरा मेला
क्लोरोफिल स्कूल में लगा दशहरा मेला 16कोडपी1कार्यक्रम का उद्घाटन करती पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी.16कोडपी2डांडिया पेश करते बच्चे.16कोडपी18कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी व विद्यालय के निदेशक अजय अग्रवाल. रूप धरे बच्चा.प्रतिनिधि, कोडरमा झुमरीतिलैया स्थित क्लोरोफिल स्कूल में शुक्रवार को अनूठे तरीके से दशहरा मेला का आयोजन किया गया. सिर्फ बच्चों के लिए विद्यालय प्रागंण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement