हजारीबाग : बिहार में महागठबंघन की सरकार बननी तय है. भाजपा उद्योगपतियों की सरकार है. गरीबों के लिए कुछ नहीं सोचती है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी विनोद सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन की लहर है. महागठबंधन से ही बिहार का विकास होगा.
नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार का विकास हुआ है. गरीब, गुरबा, गांव, कसबा महागठबंधन के साथ है. बिहार चुनाव में मोदी गुजरात मॉडल की बात नहीं कर रहे हैं. हार्दिक पटेल गुजरात मॉडल का सही चेहरा सामने ले आये हैं. भाजपा को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं है. सिर्फ राज्यसभा में बहुमत लाकर राष्ट्रपति के पद पर एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक को बैठाना चाहते हैं.