ओके़ सौर ऊर्जा से गांवों को मिलेगी रोशनी फोटो हजारीबाग फोलडर में बना हुआ हैबिजली विहीन गांवों में नि:शुल्क रोशनी पहुंचाने की योजना तैयार की जा रही है14 हैज 80 बिजुरिया कार्यक्रम द्वारा तैयार लाइट़ चौपारण. सौर ऊर्जा से वैसे गांवों को बिजली मिलेगी, जहां विद्युत कनेक्शन नहीं पहुंच सका है. अब ढिबरी युग में लोगों को जीना नहीं पड़ेगा. बिजली विहीन गांवों में नि:शुल्क रोशनी पहुंचाने की योजना तैयार की जा रही है. इस कार्यक्रम की शुरुआत बसरिया पंचायत के बागेश्वरी धाम से किया गया है़ इस गांव में अधिकांश बिरहोर एवं आदीवासी जाति के लोग बसे हैं. प्रखंड में बिजुरिया कार्यक्रम के तहत इस योजना को धरातल पर उतारने का बीड़ा सुनील कुमार सिंह ने उठाया है़ सुनील सिंह डायरेक्टर जेनरल ने बताया कि जीआरडीओ ग्रीनटेक रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन का मकसद वैसे घर जो आज भी बिजली की सुविधा से वंचित है या वैसे घर जिसमें दिन में भी अंधेरा रहता है में रहनेवाले वैसे परिवारों को समुचित रोशनी देना है. ग्रीन एनर्जी फाउंडेशन ने पहले चरण में करीब दो दर्जन गांवों को चिह्नित किया है, जहां पर रोशनी पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है़ उन्होने बताया कि संस्था द्वारा सरकार से भी इस योजना को सफलतापूर्वक आम जनों तक पहुंचाने के लिए वित्तीय सहयोग की मांग करेगी़
BREAKING NEWS
Advertisement
ओके़ सौर ऊर्जा से गांवों को मिलेगी रोशनी
ओके़ सौर ऊर्जा से गांवों को मिलेगी रोशनी फोटो हजारीबाग फोलडर में बना हुआ हैबिजली विहीन गांवों में नि:शुल्क रोशनी पहुंचाने की योजना तैयार की जा रही है14 हैज 80 बिजुरिया कार्यक्रम द्वारा तैयार लाइट़ चौपारण. सौर ऊर्जा से वैसे गांवों को बिजली मिलेगी, जहां विद्युत कनेक्शन नहीं पहुंच सका है. अब ढिबरी युग में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement