11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलायन रोकें, रोजगार उपलब्ध करायें

पलायन रोकें, रोजगार उपलब्ध करायें निर्देश़ डीसी ने कोऑर्डिनेशन की बैठक कीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा की़ वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब रहने पर बीएलओ के खिलाफ जांच करने का निर्देश फोटो : बैठक करते डीसी, डीडीसी व अन्य 15 सीएच 1 में व 2 में उपस्थित पदाधिकारी़ प्रतिनिधि, चतरा उपायुक्त अमित कुमार […]

पलायन रोकें, रोजगार उपलब्ध करायें निर्देश़ डीसी ने कोऑर्डिनेशन की बैठक कीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की समीक्षा की़ वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब रहने पर बीएलओ के खिलाफ जांच करने का निर्देश फोटो : बैठक करते डीसी, डीडीसी व अन्य 15 सीएच 1 में व 2 में उपस्थित पदाधिकारी़ प्रतिनिधि, चतरा उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक की. इस दौरान जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की़ डीसी ने डीपीआरओ को वोटर लिस्ट की जांच कर फाइनल सूची उपलब्ध कराने को कहा़ श्री कुमार ने कहा कि इस बार वर्षा कम होने के कारण प्रतापपुर व पत्थलगड्डा प्रखंड में धान की फसल को काफी नुकसान हुआ़ उन्होंने मजदूरों का पलायन रोकने व लोगों को टोलावार रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया़ डीसी ने बताया कि जिले के 26,500 किसानों ने फसल बीमा कराया था़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 2280 योजनाओं को स्वीकृति दी गयी है़ उन्होंने खाता खोलो, काम खोलो अभियान चालू करने को कहा़ वर्क डिमांड के समय आधार इंट्री करने को कहा़ इस वित्तीय वर्ष में 88 करोड़ की योजनाओं की स्वीकृति दी गयी़ उपायुक्त ने इसे क्रियान्वित करने को कहा़ वहीं एसडीओ चतरा ने एइ व जेइ पर योजनाओं के निरीक्षण में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देने की बात कही़ उन्होंने क हा कि गिद्धौर में निर्गत मास्टर रोल में काफी शून्य दिखाया गया है, जो कि संदेहास्पद है. इसकी जांच करने का निर्देश दिया़ पिछले वर्ष की तुलना में पांच प्रखंडों द्वारा मानव दिवस कम बताये जाने पर चिंता जतायी गयी. सूची में दर्ज लाभुकों काे राशन कार्ड अविलंब उपलब्ध कराने को कहा़ भूमि बैंक के लिए सभी सीओ को जमीन उपलब्ध कराने को कहा़ उंटा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व चतरा में पोस्टमार्टम हाउस के लिए जमीन व वृद्धा आश्रम के लिए 50 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की बात कही़ वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया़ बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, एसी इंद्रदेव मंडल, डीपीआरओ सत्यप्रकाश, एसडीओ , सभी बीडीओ, सीओ , कार्यपालक अभियंता व जेइ उपस्थित थे़ पंचायत चुनाव की तैयारी की समीक्षाइस दौरान पंचायत चुनाव की तैयारी की भी समीक्षा की गयी़ डीसी ने नामांकन, कलस्टर, सेंटर, रूट चार्ट व आयोग द्वारा निर्धारित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा़ गिद्धौर प्रखंड के द्वारी के 256 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से गायब होने पर बीएलओ के खिलाफ जांच करने का निर्देश एसडीओ को दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें