17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनी महाराज अग्रसेन जयंती

धूमधाम से मनी महाराज अग्रसेन जयंती फोटो-13सीएच 1 में अग्रसेन समाज द्वारा निकाली गयी रथ व 2में शोभा यात्रा में शामिल महिलाएंशहर में शोभा यात्रा निकाली गयी चतरा़ अग्रसेन युवा समिति व अग्रवाल समाज (नारनौलिया) की ओर से मंगलवार को श्रीश्री 1008 श्री अग्रसेन जी महारांज की जयंती धूमधाम से मनायी गयी़ सुबह शोभायात्रा निकाली […]

धूमधाम से मनी महाराज अग्रसेन जयंती फोटो-13सीएच 1 में अग्रसेन समाज द्वारा निकाली गयी रथ व 2में शोभा यात्रा में शामिल महिलाएंशहर में शोभा यात्रा निकाली गयी चतरा़ अग्रसेन युवा समिति व अग्रवाल समाज (नारनौलिया) की ओर से मंगलवार को श्रीश्री 1008 श्री अग्रसेन जी महारांज की जयंती धूमधाम से मनायी गयी़ सुबह शोभायात्रा निकाली गयी़ इस दौरान समिति के लोगों ने क्षेत्र में अमन, चैन व शांति का संंदेश दिया़ अग्रसेन युवा समिति ने पुराना धर्मशाला व अग्रवाल समाज ने खंडेलवाल अतिथि भवन में अग्रसेन जयंती मनायी. इस मौके पर उक्त दोनों जगहों पर बच्चों के बीच मेहंदी, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, क्विज, तकिया प्रतियोगिता (महिलाएं), रंगोली, चेयर रेस, केला रेस आदि प्रतियोगिता हुई़ सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया़ जयंती को सफल बनाने में बाढ़ो लाल अग्रवाल, बद्री अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, संजय कुमार अग्रवाल, सिटू अग्रवाल, सोनू टिबड़ेवाल, राजीव मित्तल, डंपी अग्रवाल, चिंटू कुमार, सुशांत मित्तल, जितेंद्र अग्रवाल आदि ने अहम योगदान दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें