23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ़ केबी महिला कॉलेज ओवरऑल चैंपियन

लीड ़ केबी महिला कॉलेज ओवरऑल चैंपियन युवा महोत्सव में पीकेआरएम कॉलेज धनबाद बना उपविजेता तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन12हैज11में- समूह नृत्य प्रस्तुत करते चतरा कॉलेज चतरा की टीम़12हैज15में- समूह नृत्य प्रस्तुत करती अन्नदा कॉलेज की टीम़12हैज16में- समूह नृत्य प्रस्तुत करते संत कोलंबा कॉलेज की टीम़12हैज19में- समूह नृत्य प्रस्तुत करती पीजी विभावि की टीम़12हैज20में- […]

लीड ़ केबी महिला कॉलेज ओवरऑल चैंपियन युवा महोत्सव में पीकेआरएम कॉलेज धनबाद बना उपविजेता तीन दिवसीय युवा महोत्सव का समापन12हैज11में- समूह नृत्य प्रस्तुत करते चतरा कॉलेज चतरा की टीम़12हैज15में- समूह नृत्य प्रस्तुत करती अन्नदा कॉलेज की टीम़12हैज16में- समूह नृत्य प्रस्तुत करते संत कोलंबा कॉलेज की टीम़12हैज19में- समूह नृत्य प्रस्तुत करती पीजी विभावि की टीम़12हैज20में- समूह नृत्य प्रस्तुत करते जीएम इवनिंग कॉलेज इचाक की टीम़12हैज21में- समूह नृत्य प्रस्तुत करते पीटीपीएस कॉलेज पतरातू की टीम़12हैज22में- समूह नृत्य प्रस्तुत करते रामगढ़ कॉलेज की टीम़12हैज24में- समूह नृत्य प्रस्तुत करती विभावि एमबीए की टीम़12हैज25में- समूह नृत्य में शामिल केबी महिला कॉलेज की टीम़12हैज26में- प्रतिभागी ने घरेलू कबाड़ से म्यूजिक सेट बनाया़12हैज27में- मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा को सम्मानित करतीं प्राचार्या़12हैज29में- समूह नृत्य का आनंद लेते विद्यार्थी़12हैज30में- समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार लेती केबी महिला कॉलेज की टीम़ 12हैज31में- प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते विद्यार्थी़12हैज32में- युवा महोत्सव में उपस्थित विद्यार्थी़हजारीबाग. 21वां अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर 2015 का खिताब मेजबान कॉलेज केबी महिला कॉलेज हजारीबाग ने जीत लिया. उपविजेता का खिताब पीकेआरएम कॉलेज धनबाद ने जीता. तीन दिवसीय झूमर 2015 का समापन सोमवार को केबी महिला कॉलेज में हुआ. मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने समापन समारोह में कहा कि युवा महोत्सव में विद्यार्थियों के अंदर जोश, उमंग और शक्ति देखने को मिला है. विद्यार्थी उमंग और शक्ति का उपयोग अपने जीवन में करें. विद्यार्थी स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ कर अपने कॉलेज, अपने आसपास एवं अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें. विद्यार्थी झारखंड एवं देश के विकास में सहयोग करें. इन्होंने कहा कि हजारीबाग में हेरीटेज म्यूजियम बनेगा. जिसमें सभी तरह की सुविधाएं होंगी. समापन समारोह में विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रतिकुलपति प्रो एमपी सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ मंजुला सांगा, सदर विधायक मनीष जायसवाल उपस्थित थे. कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेखा रानी ने स्वागत भाषण दिया. मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने 24 प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम में 24 कॉलेजों के 640 प्रतिभागी शामिल हुए थे. समूह नृत्य : युवा महोत्सव के अंतिम दिन समूह नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न कॉलेज के प्रतिभागियों ने अलग-अलग परिधानों में अलग-अलग लोक नृत्य प्रस्तुत कर दिनभर समां बांधे रखा. समूह नृत्य में प्रथम स्थान केबी महिला कॉलेज हजारीबाग, द्वितीय स्थान पर दो टीमें रहीं, गुरुनानक कॉलेज धनबाद एवं आरके महिला कॉलेज गिरिडीह, तृतीय स्थान गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह को मिला. सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार : तीन दिवसीय युवा महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार का पुरस्कार प्रिया रानी केबी महिला कॉलेज हजारीबाग एवं अंबिका कुमारी बीएससीटी कॉलेज बोकारो को मिला. सर्वश्रेष्ठ पुरुष कलाकार का खिताब गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह के अकबर की भूमिका के प्रतिभागी एवं मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के सूरज की भूमिका के प्रतिभागी को मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें