लीड ़ सभी को शिक्षा मिले तो कोई पीछे नहीं रहेगाफ्लैग ़ ़ ़ विभावि में झारखंड में मानव विकास पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा3 हैज 1 में मंच पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू,प्रो गुरदीप सिंह, प्रो एमपी सिन्हा,पीसी मिश्रा ,जयंत सिन्हा ,अखिलेश कुमार झाख,पीसी देवधरिया 3 हैज2 में नवीकृत विवेकानंद समागार का उदघाटन करते राज्यपाल3 हैज3 में राज्यपाल को सम्मानित करते कुलपति एवं प्रतिकुलपति,3 हैज 4 में सेमिनार को संबोधित करते राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू3 हैज 5 में संबोधित करते केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा3 हैज6 में संबोधित करते कुलपति प्रो गुरदीप सिंह3 हैज 7 में सभागार में उपस्थित विधायक मनीष जायसवाल,शिक्षक एवं डेलीगेट3 हैज 8 में उपस्थित आयुक्त वीणा श्रीवास्तव,डीआइजी उपेंद्र कु मार, एसपी एवं बरकट्ठा विधायक जानकी यादव3 हैज 9 में कुलगीत प्रस्तुत करती छात्राएं3 हैज 10 में राज्यपाल के स्वागत में नृत्य करती छात्राएं3 हैज11 में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मीहजारीबाग. झारखंड में मानव विकास के लिये सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं कौशल विकास के लिए विशेष ध्यान दे रही है.सभी लोगों के लिए शिक्षा होगी तो कोई भी व्यक्ति पीछे नहीं रहेगा. उक्त बातें झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उदघाटन के मौके पर कही. वे शनिवार को विभावि अर्थशास्त्र विभाग की ओर से विवेकानंद सभागार में झारखंड में मानव विकास पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में बोल रहीं थीं. कार्यक्रम यूजीसी के सौजन्य से किया गया. उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. उनके साथ विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह, प्रति कुलपति प्रो एमपी सिन्हा, राज्यपाल के प्रधान सचिव एवं पूर्व कुलपति सुरेंद्र सिंह मीणा तथा पीसी मिश्रा उपस्थित थे.राज्यपाल ने कहा कि सरकार माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है. केंद्र सरकार भी विकास के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट में मानव विकास के लिए 17 सूचक निर्धारित है. इस पर कार्य करना जरूरी है. मानव विकास में शिशु मृत्यु दर एवं मातृ मृत्यु दर अहम स्थान रखता है. राज्यपाल ने कहा कि मानव विकास होने से इनमें कमी आयी है. मानव विकास के लिए ग्लोबल वार्मिंग बाधक है. इसके लिये पर्यावरण संरक्षण जरूरी है. उन्होंने कहा कि सेमिनार में विभिन्न विवि से आये विद्वान,शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थियों को अपने विचार रखने का अच्छा अवसर मिला है. इससे उभर कर आनेवाली बातों से राज्य के विकास संबंधी नीतियां बनाने में सहयोग मिलेगी. 17 सूचक पर बनायें रिपोर्ट कार्ड केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल सिर्फ सैद्धांतिक एवं शैक्षणिक नहीं है बल्कि हमारी सभी प्रकार की मौलिक सुविधाओं से जुड़ा है. इसमे माध्यम से पूरे विश्व का रिपोर्ट कार्ड सामने आ सकता है. सस्टेनेबल डेवलपमेंट में विवि के योगदान पर श्री सिन्हा ने कहा कि विवि के शिक्षक,विद्यार्थी एवं शोधार्थी इस कार्य से जुड़ें और प्रखंड स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर डाटा इकट्ठा कर रिपोर्ट कार्ड बनायें. इससे प्रत्येक वर्ष विकास का पता चलेगा. सरकार को भी विकास की नीति बनाने में दिशा एवं दृष्टि मिलेगी. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की शुरुआत हजारीबाग से हुई थी. इससे ग्रामीण क्षेत्र का विकास हुआ है. यूएनओ में सस्टेनेबल डेवलपमेंट को लेकर विकासशील देशों का प्रतिनिधित्व भारत ने किया था. धन जुटाने को लेकर मैंने भी विचार रखे. जिसमें विकासशील देश एवं विकसित देश मिल कर सस्टेनेबल डेवलपमेंट के लिए संसाधन जुटायेंगे. सस्टेनेबल डेवलपमेंट सड़क,बिजली,पानी, स्वास्थ्य से जुड़ा है. इसके लिये 17 सूचक हैं. इन पर काम करना जरूरी है. मौलिक सुविधा मिलने से सभी को फायदा होगा. निजी जीवन में भी ज्यादा लाभ मिलेगा. सेमिनार से जो बातें उभर कर आयेंगी उससे सरकार को फायदा होगा.मानव विकास के लिए आधारभूत संरचना जरूरीपूर्व कुलपति सुरेंद्र सिंह मीणा ने कहा कि मानव विकास कैसे हो इस पर सेमिनार हो रहा है. झारखंड की अर्थव्यवस्था पिछड़ी है. जबकि झारखंड में अकूत खनिज संपदा है. मानव विकास के लिए आधारभूत संरचना की कमी है. तकनीकी का अभाव है. झारखंड को जब राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में देखा जाता है तो इसे सामान्य राज्य का दरजा दिया जाता है. जबकि यहां मौलिक सुविधाओं की घोर कमी है. उन्होंने बताया कि झारखंड में हर पांच किमी पर एक मिडिल स्कूल होना चाहिये जबकि सच्चाई यह है कि 30 किमी की दूरी पर मिडिल स्कूल मिलते हैं. उन्होंने कहा कि मानव विकास के लिए आधारभूत संरचना जरूरी है.मानसिकता बदलने की जरूरतविभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि झारखंड,उड़ीसा, छत्तीसगढ़ में काफी खनिज संपदा है. लेकिन यहां सबसे अधिक गरीबी हैै. इन्होंने कहा कि जैसे लोहा को मनुष्य नहीं खाता इसे लोहे की जंग ही खा जाती है. उसी प्रकार हमें हमारा माइंड सेट ही खाता है. हमें मानसिकता बदलने की जरूरत है. गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए विभावि में सभी लोग मिल-जुल कर दिन रात काम रहे हैं. जिससे शिक्षा का ज्यादा से ज्यादा फायदा इस क्षेत्र को मिल सके. स्मारिका का विमोचन : दो दिवसीय सेमिनार के उदघाटन सत्र शनिवार को पांच पुस्तकों का विमोचन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू समेत अतिथियों ने किया. इसमें स्मारिका, इतिहास बीए प्रतिष्ठा प्रथम सेमेस्टर के लिए विमल रेवेन, बंशीधर रूखैयार एवं शत्रुघ्न कुमार पांडेय द्वारा लिखित पुस्तक, डॉ अनवर मलिक द्वारा लिखित पुस्तक बायोकेमिकल टेकनीक, फाउंडेशन रिमोट सेंसिंग, परिवर्तन पुस्तक शामिल हैं.सम्मानित हुए : उदघाटन समारोह में विभावि कुलपति प्रो गुरदीप सिंह एवं प्रति कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने राज्यपाल को शॉल एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. इसके अलावे सुरेंद्र सिंह मीणा, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, डॉ पीसी मिश्रा को भी सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण प्रतिकुलपति प्रो एमपी सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन पीसी देवधरिया ने किया.दो सौ डेलीगेट का पंजीकरण : दो दिवसीय सेमिनार में लगभग 200 डेलीगेट का पंजीकरण हुआ है. इसमें जेएनयू, बीएचयू, कोलकाता विवि, बीएयू, रांची विवि, सिद्धो-कान्हो विवि से शिक्षाविद, शोधार्थी, विद्यार्थी शामिल हैं.कार्यक्रम में उपस्थित लोग : उदघाटन समारोह में विधायक मनीष जायसवाल,आयुक्त वीणा श्रीवास्तव,डीआइजी उपेंद्र कुमार,एसपी अखिलेश कुमार झा,आयोजक सचिव डॉ पीसी देवधरिया, कुल सचिव डॉ एसके सिन्हा, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ कामेश्वर उपाध्याय,डॉ डीके मंडल, डॉ रेखा रानी, डॉ विमल रेवेन,डॉ सुशील टोप्पो, डॉ शेखर सिंह, डॉ सुकल्याण मोइत्रा,डॉ एनके राणा, डॉ पी महतो,डॉ एलपी मिश्रा,डॉ आरबी सिंह, डॉ अभय कुमार सिन्हा, डाॅ एम के सिंह, डॉ जयदीप सान्याल समेत विभागाध्यक्ष, संकाय अध्यक्ष, प्राचार्य, शिक्षक,शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे. भद्रकाली कॉलेज इटखोरी से एनएसएस की दोनों यूनिट से 72 विद्यार्थी उदघाटन समारोह में शामिल हुए एवं विभिन्न कार्यों को संपन्न करने में सहयोग किया.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ सभी को शक्षिा मिले तो कोई पीछे नहीं रहेगा
लीड ़ सभी को शिक्षा मिले तो कोई पीछे नहीं रहेगाफ्लैग ़ ़ ़ विभावि में झारखंड में मानव विकास पर आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा3 हैज 1 में मंच पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू,प्रो गुरदीप सिंह, प्रो एमपी सिन्हा,पीसी मिश्रा ,जयंत सिन्हा ,अखिलेश कुमार झाख,पीसी देवधरिया 3 हैज2 में नवीकृत विवेकानंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement