Advertisement
गांधीजी के सपनों को साकार करने की जरूरत
हजारीबाग : सागर भक्ति संगम की ओर से गांधीज व शास्त्रीजी के विचार और हमारा समाज पर संगोष्ठी हुई. गांधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के बाद रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीताराम एवं जनगण की जय हो, जय हो जवान जय हो किसान भजन व गीत प्रस्तुत किया गया . सभी […]
हजारीबाग : सागर भक्ति संगम की ओर से गांधीज व शास्त्रीजी के विचार और हमारा समाज पर संगोष्ठी हुई. गांधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्रों पर पुष्प अर्पित करने के बाद रघुपति राघव राजा राम,पतित पावन सीताराम एवं जनगण की जय हो, जय हो जवान जय हो किसान भजन व गीत प्रस्तुत किया गया .
सभी वक्ताओं ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी के विचारों को वर्तमान दौर के लिए अनिवार्य बताया. मौके पर संयोजक विजय केसरी, डॉ हीरालाल साहा, डॉ वीणा अखौरी, संजय खत्री, जेपी गुप्ता, गोपाल ठाकुर, दीपक परसीया सहित कई लोग मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन किशन यादव ने किया. यह जानकारी अजय पांडेय ने दी.
स्मोक फ्री हजारीबाग पर संगोष्ठी
जन जागरण केंद्र की ओर से शुक्रवार को गांधीजी एवं शास्त्रीजी की जयंती मनायी गयी. धूम्रपान निषेध को लेकर स्मोक फ्री हजारीबाग पर संगोष्ठी हुई. उदघाटन सचिव रामेश्वर सिंह ने गांधीजी एवं शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.
वक्ताओं ने सिगरेट,पान,गुटखा खाने व शराब पीने वाले लोगों को इससे दूर रहने की बात कही. इसके इस्तेमाल से होनेवाली बीमारियों से भी लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया. संचालन नरेश ठाकुर ने किया. सुमित कुमार सिंह,सुधांशु शेखर सिन्हा, संजय कुमार सिंह, छवि कुमारी, प्र्रवीण सिंह ने भी विचार रखे.
रोटी बैंक में सहयोग किया
इनरह्वील क्लब की महिलाओं ने गांधी जयंती के मौके पर रोटी बैंक में सहयोग किया. ये अपने-अपने घरों से 10-10 रोटी व सब्जी लाकर रोटी बैंक के संचालक को दिया. सदस्यों ने कहा कि रोटी बैंक भूखों तक रोटी पहुंचाने का अनूठा प्रयास है. बैंक सफल हो इसके लिये आगे भी सहयोग करेंगे. मौके पर इनरह्वील की अध्यक्ष सरोज कुमार,मीना सहाय,रीता लाल, शोभा सहाय, इला कुमार, विद्या जायसवाल, उमा लाल, स्वर्णजीत कौर,रजनी सहाय, ऋ तु सिंह, उषा सिंह, भारती सहाय मौजूद थीं.
अनाथ स्कूलों में स्वास्थ्य जांच
इनरह्वील युवा क्लब की ओर से नवाबगंज स्थित आवासीय अनाथ विद्यालय में सफाई के साथ स्वास्थ्य जांच की गयी.डॉ एस जमील एवं पवन कुमार ने 80 अनाथ बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की.
आसपास में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. बच्चों को खाने-पीने की सामग्री के साथ फिनाइल एवं साबुन भी दिया गया.मौके पर फरहत,मोना, रीना, किरण दुबे, ममता, मृणालिनी, सुधा,गुरमीत, सुमा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement