7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साईं प्रेस को काली सूची में डालें : डीसी

कोडरमा बाजार : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रो में संचालित योजनाओं की एक माह की प्रगति व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दिये गये मासिक दायित्व की समीक्षा हुई. योजनाओं की प्रगति पर डीसी ने संतोष व्यक्त किया. बैठक में नगर पर्षद, […]

कोडरमा बाजार : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रो में संचालित योजनाओं की एक माह की प्रगति व विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दिये गये मासिक दायित्व की समीक्षा हुई. योजनाओं की प्रगति पर डीसी ने संतोष व्यक्त किया.
बैठक में नगर पर्षद, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता, जिला अभियंता समेत कई विभागों के पदाधिकारी अनुपस्थित थे.
इस पर उपायुक्त ने अनुपस्थित पदाधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया़ बैठक में प्रभारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुदर्शन मुर्मू ने बताया कि राशन कार्ड छपाई का कार्य कर रहे रांची के साईं प्रेस द्वारा अभी तक मात्र मरकच्चो, झुमरीतिलैया शहर और कोडरमा नगर पंचायत के कार्डों की ही छपाई की गयी है, जबिक 13 सिंतबर तक ही आपूर्ति करनी थी़
इस पर डीसी ने लापरवाही बरतने के आरोप में साईं प्रेस रांची को काली सूची में डालने का निर्देश दिया. बैठक में मौजूद पदाधिकारियों को डीसी ने निर्देश दिया कि सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार अधिनियम, उच्च न्यायालय से संबंधित मामले के अलावा जिला से जांच के लिए भेजे गये मामलों को निर्धारित अवधि के अंदर जांच कर जांच प्रतिवेदन प्रत्येक मासिक
बैठक में समर्पित करें. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को नियमित रूप से आंगनबाड़ी केंद्र्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं वित्तीय वर्ष 2012-13 से लेकर अब तक इंदिरा आवास में आवंटन की कमी है, तो उसका प्रस्ताव देने को कहा.
परिसदन भवन में चल रहे मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर डीडीसी के के ठाकुर, एसी मुकुंद दास, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, जिला कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा, डीएसइ पीवी शाही, खनन पदाधिकारी राजेश लकड़ा आदि थे़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel