हजारीबाग : गणेश उत्सव को लेकर सारले दीपूगढ़ा विकास नगर में गुरुवार को बैठक हुई. बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय के साथ समीक्षा की गयी. गणेश उत्सव 17 से 19 सितंबर तक मनाया जायेगा. 18 को जागरण होगा. पूजा को सफल बनाने के लिए पूजा कमेटी बनायी गयी.
जिसमें अध्यक्ष मंटू यादव, उपाध्यक्ष पप्पू सिंह, महासचिव शशिकांत वर्मा, सचिव रामवतार यादव, बबलू पांडेय, उपसचिव जीतेंद्र कुमार, अजय यादव, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार सैनी, उपकोषाध्यक्ष अमित कुमार को चुना गया है. वहीं कार्यकारिणी में रामचरण यादव, निर्मल, सत्येंद्र, अविनाश, शिवम, सिकेंद्र, निखिल, चंदन, सन्नी, मृत्युंजय, सोनल, प्रदीप, मनोज, राजीव, संतोष, नरेंद्र व अमित कुमार को शामिल किया गया.
मौके पर दामोदर मेहता, मधुसूदन सिंह, बालदेव , रामलखन सिंह, धीरेंद्र पांडेय, निदेश यादव, अवधेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे. यह जानकारी सतीश कुमार ने दी.