Advertisement
सजा पूरी कर चुके कैदियों ने राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु
हजारीबाग : सजा पूरी कर चुके जेपी केंद्रीय कारा में बंद कैदी संजय सिंह ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है. राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में उसने मांग की है कि राज्य सरकार पुनरीक्षण बोर्ड का गठन कर वैसे सजायाफ्ता कैदी, जो आजीवन कारावास की सजा पूरी कर चुके हैं, उन्हें मुक्त किया जाये. […]
हजारीबाग : सजा पूरी कर चुके जेपी केंद्रीय कारा में बंद कैदी संजय सिंह ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु मांगी है. राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में उसने मांग की है कि राज्य सरकार पुनरीक्षण बोर्ड का गठन कर वैसे सजायाफ्ता कैदी, जो आजीवन कारावास की सजा पूरी कर चुके हैं, उन्हें मुक्त किया जाये.
उसने बोर्ड की बैठक प्रत्येक तीन माह में कराने की मांग की है. पत्र में लिखा है कि वर्ष 2006 के बाद झारखंड में पुनरीक्षण बोर्ड की एक भी बैठक नहीं हुई है. यह भी बताया कि बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में 130 सजायाफ्ता बंदी, डालटनगंज केंद्रीय कारा में 30 सजायाफ्ता बंदियों ने भी इच्छा मृत्यु के लिए राष्ट्रपति को पत्र भेजा है.
बंदियों ने कहा है कि 15 अगस्त 2015 तक उनके पत्र पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया, तो वे लोग जेल में आत्मदाह या अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने को विवश होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement