हजारीबाग. नगर निगम क्षेत्र के लोगों को 30 जून तक होल्डिंग टैक्स जमा करने पर पांच से 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. यह छूट वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए है. आवासीय मकान के होल्डिंगधारियों को पांच प्रतिशत और महिला, बुजुर्ग, सैनिक होल्डिंगधारियों को 10 प्रतिशत तक छूट मिलेगी. वहीं एक जुलाई से एक प्रतिशत अतिरिक्त राशि के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करना होगा. निगम क्षेत्र में करीब 37 हजार होल्डिंगधारी हैं. जिनमें से वित्तीय वर्ष 2025-26 में एक हजार होल्डिंगधारी ने अब तक अपना टैक्स जमा नहीं किया है. इस संबंध में जन सुविधा केंद्र के शाखा प्रबंधक सुजीत मिश्रा ने बताया कि होल्डिंग टैक्स में छूट का लाभ लेने के लिए मात्र दो दिन बचे हैं. इस छूट में करीब 14 हजार होल्डिंगधारियों ने लाभ उठाया है. उन्होंने बताया कि पूर्व के बकाया होल्डिंग टैक्स पर 12 प्रतिशत प्रति वर्ष जुर्माना राशि के साथ टैक्स जमा करना होगा. सुजीत मिश्रा ने बताया कि होल्डिंग टैक्स में छूट का लाभ अधिक से अधिक होल्डिंगधारियों को उपलब्ध कराने के लिए रविवार और साेमवार को भी कार्यालय खुला रहेगा. होल्डिंगधारी अपना टैक्स जुलू पार्क स्थित जन सुविधा केंद्र में आकर जमा कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

