19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मदर मारिया थेरेसा का चतुर्थ गोल्डन जुबली समारोह

हॉली क्रॉस स्कूल में आयोजन

हजारीबाग. हॉली क्रॉस स्कूल का प्रांगण बुधवार को उस समय उल्लासमय हो गया, जब समर्पण, सेवा और शिक्षा की प्रतिमूर्ति मदर मारिया थेरेसा का चतुर्थ गोल्डन जुबली समारोह मनाया गया. मौके पर विद्यालय प्रांगण रंग-बिरंगे फूलों से सजाया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य सिस्टर मिनी अब्राहम की अगुवाई में मुख्य अतिथि हॉली क्रॉस प्रोवेंशियल सुपीरियर सिस्टर वीणा अक्कल एवं विशिष्ट अतिथि वाइस प्रोवेंशियल सिस्टर उषा किरण, प्रोवेंशियल कॉन्सलर सिस्टर सेलिना संगीता बेक, सिस्टर अलमा गुलाब, सिस्टर कमला पन्ना, हॉली क्रॉस स्कूल प्रबंधिका सिस्टर शैलेट, भूतपूर्व प्रोवेंशियल सिस्टर जोसलीन, पूर्व जेनरल कॉन्सलर सिस्टर टेस्सी, सुपीरियर सिस्टर जेस्सी एवं हॉली क्रॉस वीटीआइ प्राचार्य सिस्टर स्टैला के स्वागत व बैंड से की गयी. प्राचार्य ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका अभिनंदन किया. दीप प्रज्ज्वलन के बाद प्रार्थना-गीत गाया गया. विद्यालय ध्वज फहराया गया.

सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मन मोहा

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नृत्य, कविता पाठ, संगीत और कोरस गीत ने मन मोह लिया. नाट्य-मंचन ने सिस्टर मदर मारिया थेरेसा के जीवन, त्याग और शिक्षा जगत में उनके अमूल्य योगदान को सजीव कर दिया. प्राचार्या एवं अन्य अतिथियों ने कहा कि सिस्टर मदर मारिया थेरेसा का जीवन शिक्षा, अनुशासन और सेवा का अनुपम आदर्श है. उनके मार्गदर्शन से विद्यालय निरंतर प्रगति और प्रेरणा के पथ पर अग्रसर है. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थियों की अहम भूमिका रही. मौके पर सिस्टर पूनम, सिस्टर कुसुम, सिस्टर सरोज एवं हॉली क्रॉस कम्युनिटी की कई अन्य सिस्टर उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel