हजारीबाग : एसी कार के लिए ससुरालवालों द्वारा बहू के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना करने का मामला प्रकाश में आया. इचाक थाना क्षेत्र के हदारी गांव की लक्ष्मी देवी (पिता नागेश्वर रविदास) ने एसपी को आवेदन दिया है.
लक्ष्मी का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से रांची नामकुम थाना क्षेत्र के सामलौंग मुहल्ला निवासी जगत कुमार रंजन उर्फ पप्पू से विवाह हुआ. विवाह के समय सामर्थ्य के अनुसार तीन लाख रुपये खर्च किया गया था.
कुछ दिनों के बाद ससुरालवालों ने एसी कार की मांग बहू से की. लक्ष्मी देवी ने ससुरालवालों से कहा कि मेरे पिताजी एसी कार नहीं दे पायेंगे. तब से सास चंपा देवी, ससुर रघुनंदन राम, पति जगत रंजन, देवर राकेश रंजन और प्रशांत रंजन उसे प्रताड़ित करने लगे. कई बार मारपीट भी की. अंतत: महिला अपने मायके आ गयी.