24 बीकेटी 1 में- केमिकल भरा टैंकर.बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने अपराधियों के टैंकर अगवा करने के मंसूबे को विफल कर दिया है. मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार व एएसआइ अशोक सिंह ने मंगलवार की रात मिली सूचना पर कार्रवाई की. ग्राम सक्रेज स्थित जागेश्वर यादव लाइन होटल में खड़ी टैंकर (डब्ल्यूबी- 73 डी- 2824) को अपराधियों ने अगवा करने की योजना बनायी थी. होटल मालिक ने एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार को होटल के ईद-गिर्द कई बार चक्कर लगाते हुए देख पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध अवस्था मे मो आसिफ (पिता- स्व सकूर मिंया) ग्राम शादी मुहल्ला बरही निवासी को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया. आसिफ ने पुलिस के समक्ष बताया कि होटल में खड़ी टैंकर को अगवा करने की तैयारी थी. इसमें स्विफ्ट कार मालिक मो सिंटू अंसारी (पिता- रउफ अंसारी), मो आबिद (पिता- मो हफीज) दोनांे ग्राम शादी मुहल्ला व मो शौकत ग्राम बीच मुहल्ला बरही निवासी शामिल है. टैंकर मालिक मो मोइजउद्वीन नवादा बिहार निवासी ने बताया कि गाड़ी में कोलकता से केमिकल लेकर दिल्ली ले जाया जा रहा था. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
अगवा होने से बचा केमिकल से भरा टैंकर, एक गिरफ्तार
24 बीकेटी 1 में- केमिकल भरा टैंकर.बरकट्ठा. बरकट्ठा थाना पुलिस ने अपराधियों के टैंकर अगवा करने के मंसूबे को विफल कर दिया है. मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी मनोज कुमार व एएसआइ अशोक सिंह ने मंगलवार की रात मिली सूचना पर कार्रवाई की. ग्राम सक्रेज स्थित जागेश्वर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement