Advertisement
चुरचू में कोनार पुल उड़ाया, हजारीबाग में माओवादियों की सक्रियता बढ़ी
चुरचू (हजारीबाग) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने चुरचू थाना क्षेत्र स्थित कोनार नदी पुल को केन बम से उड़ा दिया़ घटना 21 जून की रात 12 बजे से एक बजे के बीच घटी. नक्सली हथियारों से लैस थे. कोनार पुल चुरचू ब्लॉक से टाटीझरिया ब्लॉक को जोड़ता है. कोनार पुल कुल […]
चुरचू (हजारीबाग) : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दस्ते ने चुरचू थाना क्षेत्र स्थित कोनार नदी पुल को केन बम से उड़ा दिया़ घटना 21 जून की रात 12 बजे से एक बजे के बीच घटी. नक्सली हथियारों से लैस थे. कोनार पुल चुरचू ब्लॉक से टाटीझरिया ब्लॉक को जोड़ता है.
कोनार पुल कुल 10 पिलर पर बना है. विस्फोट के कारण एक पिलर क्षतिग्रस्त हो गया. कोनार नदी पुल का निर्माण स्पेशल डिवीजन हजारीबाग की ओर से लगभग तीन करोड़ की लागत से वर्ष 2011-12 में शुरू हुआ था. पुल के ठेकेदार गणोश यादव हैं. पुल निर्माण कार्य बंद था. एक वर्ष बाद पुल निर्माण कार्य प्रारंभ हो पाया था.
घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह सात बजे चुरचू थाना प्रभारी राजीव रंजन वीर, टाटीझरिया पुलिस, विष्णुगढ़ पुलिस व सीआरपीएफ के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बेड़म व आसपास के जंगलों में छापामारी अभियान चलाया.बरसात में बंद हो जायेगा आवागमन : कोनार पुल चुरचू बेड़म से मुरकी टाटीझरिया एनएच 100 को जोड़ता है.
पुल उड़ाये जाने से टाटीझरिया प्रखंड के मुरकी, टाटी, गोरमारा, बिसाई, कादागाड़ा, टाटीझरिया, मुरूमातू, होलंग, सदारो, बेड़म, जुलमी, उदलु, पालमा, किमो, टुटकी, चोय, बंदा, आंगो सहित दर्जनों गांव के लगभग हजारों ग्रामीण प्रभावित होंगे. बरसात में आसपास के गांव के लोगों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद हो जायेगा.
दो माह में चौथी घटना
माओवादियों ने दो माह के भीतर चुरचू इलाके में चौथी घटना को अंजाम दिया है. इससे पहले कोनार पुल से आधा किमी दूर स्थित बेड़म गांव में 30 मई की रात नक्सलियों ने कार्यस्थल पर ही एक जेसीबी, एक ट्रैक्टर और एक रोलर में आग लगा दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement