21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुरचू प्रखंड में मना विश्व योग दिवस

21 हैज 61,आदर्श उच्च विद्यालय में योग करते छात्र – छात्राएं व ग्रामीण.21 हैज 62,मासी मारसाल स्कुल में योगा करते छात्र छात्राएं व षिक्षक चरही. चरही, चुरचू, बारह गांव व कोयलांचल में विश्व योग दिवस मनाया गया. हजारों विद्यार्थियों ने स्वच्छ व तनावमुक्त भारत निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी के सपनों को साकार करने […]

21 हैज 61,आदर्श उच्च विद्यालय में योग करते छात्र – छात्राएं व ग्रामीण.21 हैज 62,मासी मारसाल स्कुल में योगा करते छात्र छात्राएं व षिक्षक चरही. चरही, चुरचू, बारह गांव व कोयलांचल में विश्व योग दिवस मनाया गया. हजारों विद्यार्थियों ने स्वच्छ व तनावमुक्त भारत निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरंेद्र मोदी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया. प्रखंड के आदर्र्श उवि कारूखाप, मासी मारसाल स्कूल चरही, डीएवी स्कूल तापिन नॉर्थ, सीसीएल ऑफिसर्स क्लब चरही, परिजन सेवा केंंद्र चरही, संत मेरी पब्लिक स्कूल, रोशनी ध्रुव उच्च विद्यालय चुरचू, हाई स्कूल आंगो, ज्ञान भारती शिक्षायतन, सवार्ेदय सरस्वती विद्या मंदिर,परियोजना उच्च विद्यालय चरही, सीसीएल महाप्रबंधक कार्यालय चरही, राजकीय मध्य विद्यालय गोंदवार के अलावा अन्य विद्यालयों मंे योग दिवस मनाया गया. सीसीएल के महाप्रबंधक एसएस अहमद ने कहा कि योग से मानव के शरीर में एक नई ऊर्जा आती है. योग से मनुष्य के शरीर में उत्पन्न होने वाले छोटे-छोटे रोगों से लड़ने की क्षमता मिलती है. जिप सदस्य परमेश्वर महतो, देवकी महतो, समाजसेवी दशरथ महतो, संत मेरी विद्यालयकी प्रधानाध्यापिका शिवानी दास, मन्नु टुडू ने कहा कि शारीरिक, मानसिक तथा अध्यात्मिक स्वास्थ्य के लिए योग जरूरी है. मौके पर बाबूलाल हेंब्रोम, गणेश महतो, प्रेमनाथ महतो, सुनील कुमार, ब्रजकिशोर महतो, अरुण महतो, रोजो बाला कुमारी, खेमलाल महतो सहित कई लोग योग में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें