Advertisement
अब शिक्षकों के लिए भी ड्रेस कोड
हजारीबाग : सरकारी स्कूल केशिक्षक-शिक्षकाओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया. शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए भी ड्रेस पहनकर आना अनिवार्य बनाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह तथा जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी. शिक्षकों का ड्रेस कोड सफेद शर्ट, ग्रे कलर का पैंट पुरुष शिक्षक पहनेंगे. महिला शिक्षिकाएं भी […]
हजारीबाग : सरकारी स्कूल केशिक्षक-शिक्षकाओं के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया. शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए भी ड्रेस पहनकर आना अनिवार्य बनाया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह तथा जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी.
शिक्षकों का ड्रेस कोड
सफेद शर्ट, ग्रे कलर का पैंट पुरुष शिक्षक पहनेंगे. महिला शिक्षिकाएं भी सफेद व ग्रे सलवार शूट पहनेंगी. इसके अलावे विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा पारित ड्रेस कोड महिला शिक्षकाओं के लिए मान्य होगा. लेकिन इतना तय है कि शिक्षिकाओं को ड्रेस में स्कूल आना है. कई स्कूलों की शिक्षिकाओं का ड्रेस अलग-अलग हो सकता है.
ई सर्विस बुक जमा करें
डीएसइ ने कहा कि सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का जो नये बहाल हुए हैं. उन्हें भी ई सर्विस बुक पूरा कर लेना है. स्कूल में साफ-सफाई रखनी है. गंदगी के लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक जिम्मेवार होंगे. इस पर कार्रवाई होगी. साफ-सफाई में सहयोगी शिक्षक एवं पारा शिक्षक-शिक्षिका, सभी को सहयोग करना है.
आवंटन खर्च की तिथि तय
20 मार्च तक हर तरह का आवंटन निकाल लेना है. लेकिन शिक्षक पुरस्कार, सेमिनार व पुस्तकालय के लिए आवंटन 25 मार्च तक निकालना है. अधिकारियों ने बताया कि इसमें लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई
की जायेगी.
स्कूली बच्चों का पंजीयन
सभी स्कूली बच्चों का पंजीयन होगा. उन्हें कोड मिलेगा. अगले वित्तीय वर्ष से कपड़ा, जूता, मोजा की खरीदारी के लिए पैसा उनके खाते में जायेगा. वर्ग एक से आठ तक के विद्यार्थियों का बैंक एकाउंट खुलेगा. सभी कार्यक्रम एक अप्रैल से लागू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement