25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हषार्ेल्लास के साथ मनी होली

फोटो-7इचाक-1 और 7इचाक2 में- होली खेलते लोग.इचाक. रंग व गुलाल का त्योहार होली इचाक में हषार्ेल्लास के साथ मनायी गई. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. चौक-चौराहों और चौपालों पर लोग ढ़ोलक, झाल, मंजिरा के साथ होली के गीत गाते रहे. टोलियों में बंटे युवा एक-दूसरे के घर जाकर […]

फोटो-7इचाक-1 और 7इचाक2 में- होली खेलते लोग.इचाक. रंग व गुलाल का त्योहार होली इचाक में हषार्ेल्लास के साथ मनायी गई. लोगों ने एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. चौक-चौराहों और चौपालों पर लोग ढ़ोलक, झाल, मंजिरा के साथ होली के गीत गाते रहे. टोलियों में बंटे युवा एक-दूसरे के घर जाकर बुजुगोंर् को अबीर लगा कर आशीर्वाद लिया. महिलाओं की टोली होली का लुत्फ उठाने में आगे दिखी. दिन भर यह सिलसिला जारी रहा. लोग लजीज व्यजंनांे का आनंद लेते रहे. इस अवसर पर कई चौपालों पर विशेष व्यवस्था की गई थी. जहां लोगों का आना-जाना लगा रहा. होली के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें